इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नई सनसनी हैं। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स तो बिक्री का नया रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। इस बीच कंपनियां अपने नए मॉडल्स पर काम कर रही हैं। पिछले साल होंडा (Honda) के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Benly e को लाल रंग की नंबर प्लेट के साथ स्पॉट किया गया था। जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इस व्हीकल को टेस्ट कर रही है। अब एक नई रिपोर्ट में Honda Benly e को हरे रंग की नंबर प्लेट के साथ देखा गया है। इसका मतलब है कि व्हीकल अब टेस्ट से बाहर आ गया है और बिक्री के लिए तैयार हो गया है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह पैसेंजर व्हीकल के तौर पर मार्केट में आएगा या फिर कमर्शल ईवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
साल 2019 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टोक्यो मोटर शो में दिखाया गया था। तब यह जानकारी मिली थी कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पिकअप और डिलीवरी कंपनियों व लॉजिस्टिक कंपनियों को टार्गेट करता है। इसमें ट्विन बैटरी आर्किटेक्चर है। हरेक बैटरी का आकार 0.99kWh कैपिसिटी का है। दोनों बैटरियां स्वैपेबल हैं। इसकी यह खूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग में लगने वाले वक्त को खत्म कर देती है और लोगों को बेमतलब इंतजार करने के झंझट से बचाती है।
रिपोर्टों के अनुसार, पहले यह खबर आई थी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को गुड्स कैरियर के तौर पर डेवलप किया जा रहा है। लेकिन अगर ऐसा है तो हरे रंग की नंबर प्लेट के बजाए पीले रंग की नंबर प्लेट वहां होनी चाहिए। हरे रंग की नंबर प्लेट का होना यह बताता है कि व्हीकल पैसेंजर्स के लिए है।
Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्लोबल वैरिएंट 4 ट्रिम्स में आता है। इनमें Benly e I, Benly e I Pro, Benly e II और Benly e II Pro शामिल हैं। ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज पर 87 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अबतक कोई इन्फर्मेशन शेयर नहीं की है, पर दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटर की टेस्टिंग स्वेपेबल बैटरी टेक्निक के लिए की जा रही है। इसका इस्तेमाल कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।