Happy Ganesh Chaturthi 2025: आज यानी कि 27 अगस्त, 2025 को गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Ajeet Mestry
Happy Ganesh Chaturthi 2025
Happy Ganesh Chaturthi 2025: आज यानी कि 27 अगस्त, 2025 को गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन गणेश जी को घर लाया जाता है और पूजा अर्चना की जाती है। इस त्याहोर को गणेश जी के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारत में महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात, गोवा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल आदि राज्य में काफी भव्य आयोजन होते हैं। अब देश की राजधानी दिल्ली में भी गणेश उत्सव की धूम देखे को मिल रही है। अगर आप अपने करीबियों, मित्रों और परिवारों को इस त्योहार की बधाई देने का सोच रहे हैं तो हम डिजिटल युग में नया तरीका बता रहे हैं। वॉट्सऐप आज भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, इसका इस्तेमाल एक दूसरे को मैसेज भेजने, कॉल करने और फोटो-वीडियो आदि शेयर करने के लिए होता है, लेकिन आप इसका उपयोग नए तरीके से बधाई देने के लिए भी कर सकते हैं। आप सभी करीबियों को खास गणेश चतुर्थी स्टीकर भेजकर बधाई दे सकते हैं। अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन