Haier ने भारत में ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन लॉन्च की है जो मॉडल HWD105-B14959S8U1 के रूप में आती है। यह वाशिंग मशीन 10.5 किलो वाशिंग, और 7 किलो ड्रायर कैपिसिटी में आती है। यह एक 5 स्टार फुल ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशर ड्रायर के साथ आती है। कंपनी के अनुसार इसमें खास फीचर डुअल साइकलोन टेक्नोलॉजी के रूप में दिया गया है जिससे कि कपड़े को सूखने के समय बेहतर एयर क्वालिटी मिलती है और अच्छे ढंग से सूखते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स।
Haier HWD105-B14959S8U1 Washing Machine Price
Haier HWD105-B14959S8U1 वाशिंग मशीन की कीमत यूं तो 84,990 रुपये बताई गई है, लेकिन लिमिटिड पीरियड ऑफर में ग्राहक इसे 42,990 रुपये में Croma से खरीद सकता है। डिस्काउंटेड प्राइस ऑफर कब तक है, इस बारे में कंपनी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
Haier HWD105-B14959S8U1 Washing Machine features
वाशिंग मशीन में कंपनी ने सेंसर ड्राई फीचर दिया है, और साथ में I-Refresh फंक्शन भी दिया है। इससे मशीन कपड़े को ओवर ड्राई होने से रोकती है, साथ ही कपड़े में सिलवटें या बदबू नहीं पड़ने देती है। इसकी डायरेक्ट मोशन मोटर से इसमें शोर न के बराबर होता है जो कि 53dB से भी कम बताया गया है। यानी कि रात के समय भी अगर कपड़े धोने हों तो मशीन शोर नहीं करती है।
इसके अलावा वाशिंग मशीन में प्यूरी-स्टीम फंक्शन दिया गया है। इसमें डुअल स्प्रे, और एंटी बैक्टीरियल तकनीक है। जिससे कपड़े अच्छी तरह से गहराई तक धुलते हैं और बैक्टीरिया या अन्य तरह के एलर्जी पैदा करने वाले तत्व कपड़ों में नहीं रह पाते हैं। वाशिंग मशीन को स्मार्ट कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें वाई-फाई सपोर्ट है और HaiSmart App भी है। जिससे यूजर इस मशीन को रिमोटली कंट्रोल कर सकता है, सेटिंग्स बदल सकता है, वाशिंग साइकल भी स्मार्टफोन से ही सेट कर सकता है। कंपनी ने इसके साथ 5 साल की वारंटी दी है और 20 साल की मोटर वारंटी दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।