Tesla के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में बताया कि xAI द्वारा तैयार किया गया एक
AI चैटबॉट Grok एंड्रॉयड पर नंबर वन ऐप बन गया है। टेक अरबपति ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग में Grok ऐप को टॉप फ्री कैटेगरी में नंबर 1 पर रखा गया है, जो TikTok और ChatGPT से आगे है। मस्क ने पोस्ट में लिखा कि "कूल, @Grok एंड्रॉयड पर #1 पर है!" आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में Grok को 4.9 रेटिंग दी गई है, जबकि दूसरे नंबर पर TikTok को 4.1 रेटिंग और ChatGPT को 4.8 रेटिंग मिली है। एलन मस्क ने Grok को सबसे पहले 2023 में लॉन्च किया था, एक जेनरेटिव AI चैटबॉट है। इसे हाल ही में
Grok-3 के साथ अपडेट किया गया था, जिसके बारे में xAI का दावा है कि यह कुछ बेंचमार्क पर OpenAI के GPT-4o से बेहतर परफॉर्मेंस करता है। जबकि एंड्रॉयड के लिए Grok ऐप फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मस्क द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में ऐप की यूएस में प्ले स्टोर लिस्टिंग नजर आ रही है। यह पोस्ट एंड्रॉइड पर Grok की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। X पर लोगों ने जमकर रिस्पॉन्स दिया है, जहां कुछ यूजर्स इसकी सर्च कैपेबिलिटीज की तारीफ कर रहे हैं, जबकि अन्य इसके आक्रामक होने की आलोचना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि Grok के मालिक एलन मस्क Studio Ghibli से इंस्पायर्ड इंटरनेट ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। OpenAI द्वारा GPT-4o के अंदर एक नया फोटो-जनरेशन अपडेट पेश किए जाने के बाद यह ट्रेंड सामने आया। कई यूजर्स ने Studio Ghibli के को-फाउंडर हयाओ मियाजाकी के जरिए लोकप्रिय किए गई खास स्टाइल से इंस्पायर्ड होकर पोर्ट्रेट और मीम्स बनाना शुरू कर दिया। मस्क ने क्रिप्टो कनेक्शन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टूडियो घिबली से इंस्पायर्ड एक फोटो साझा की। एनीमेशन में मस्क को DOGE मैस्कॉट को हवा में उठाए हुए बंदर के तौर पर दिखाया गया है। मस्क ने पोस्ट को कैप्शन दिया थीम ऑफ द डे"