ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ने यूजर्स के टेक्नोलॉजी के उपयोग करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है, जिससे रिसर्च, कंटेंट क्रिएशन, प्रोब्लम-सॉल्विंग और काफी कुछ में मदद मिलती है। हालांकि, कई यूजर्स को अक्सर सटीक और रिलिवेंट AI जनरेटेड रिस्पॉन्स पाने में बहुत परेशानी होती है। दिक्कत AI की कैपेसिटी में नहीं बल्कि सर्च करने के तरीके में है।
OpenAI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने हाल ही में AI प्रॉम्प्ट तैयार करने के लिए एक प्रभावी तरीका साझा किया है जो रिस्पॉन्स की सटीकता को काफी बढ़ाता है। यह तरीका यह सुनिश्चित करता है कि AI अनुरोध को साफ तौर पर समझता है, खामियों को कम करता है और आउटपुट क्वालिटी में सुधार करता है। इस तरीके को फॉलो करके यूजर्स एआई जनरेटेड रिजल्ट की एफिशिएंसी और प्रासंगिगकता को अधिकतम कर सकते हैं, चाहे वह ऑफिस का काम, एजुकेशन या निजी इस्तेमाल के लिए हो।
सटीक रिजल्ट पाने के लिए OpenAI की गाइड
ब्रॉकमैन ने एक सटीक मॉडल पेश किया जिसे शुरू में AI एक्सपर्ट बेन हाइलक ने तैयार किया था, जिसे AI प्रॉम्प्ट की एनाटॉमी के तौर पर जाना जाता है। यह मॉडल 4 जरूरी एलिमेंट की पहचान करता है जो एक बेहतर एआई प्रॉम्प्ट में योगदान करते हैं।
लक्ष्य पर सटीक होनाप्रभावी प्रॉम्प्ट तैयार करने की सबसे अहम बात यह है कि अपने गोल पर सटीक होना चाहिए। अगर आपकी रिक्वेस्ट अधूरी रहती है तो रिस्पॉन्स सटीक नहीं मिलेगा। पूछने के बजाय सिफारिश की मांग कर सकते हैं। जैसे कि महाराष्ट्र के 500 किमी के नजदीक 5 सबसे साफ बीच कौन सी हैं।
अपनी पसंद के रिटर्न फॉर्मेटAI रिस्पॉन्स में फॉर्मेटिंग एक अहम भूमिका निभाता है। अगर किसी यूजर्स को सुव्यवस्थित जानकारी की जरूरत है तो पसंद के आउटपुट को साफ तौर से बताना जरूरी है। जैसे कि “प्रत्येक ऑप्शन के संक्षिप्त विवरण के साथ एक क्रमांकित लिस्ट प्रदान करें।” इससे रिजल्ट में सुधार होता है।
प्रतिबंध और चेतावनीप्रॉम्प्ट में प्रतिबंध और चेतावनी शामिल करने से AI के जरिए जनरेट कंटेंट को गाइड करने में मदद मिलती है। अगर तथ्यात्मक डाटा चाहिए तो यूजर्स इस प्रकार रिक्वेस्ट कर सकते हैं। जैसे कि “यह साफ करें कि सभी यात्रा समय सटीक हैं और स्थान मौजूद हैं।” इस तरह के कदम खामियों को कम करते हैं।
बेहतर रिजल्ट के लिए संदर्भ प्रदान करेंAI के जरिए जनरेट रिस्पॉन्स को पर्सनलाइज करने में संदर्भ काफी अहम है। यूजर्स को कोई भी प्रासंगिक बैकग्राउंड जानकारी शामिल करनी चाहिए जो AI के उत्तर को प्रभावित कर सकती है। जैसे कि “मैं हिमाचल प्रदेश के मनाली में सिर्फ शाकाहारी भोजन वाले बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट में खाना चाहता हूं, तो ऐसे में 5 ऑप्शन प्रदान कीजिए।”