Oppo K13 स्मार्टफोन सीरीज चीन में जल्द दस्तक दे सकती है। सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने इस सीरीज के लॉन्च को लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से कुछ घोषित नहीं किया है, लेकिन लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन्स के चिपसेट का खुलासा हो गया है। लीक में Oppo K13, Oppo K13 Pro, और Oppo K13x के चिपसेट्स के डिटेल्स सामने आए हैं। Oppo K13 फोन में Dimensity 8400 चिपसेट बताया गया है। सीरीज का Oppo K13 Pro मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से कि इन कथित तीनों मॉडल्स में कौन से खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
Oppo K13 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च से पहले कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। सीरीज के तीन कथित मॉडल्स के चिपसेट का खुलासा Weibo पर जाने माने टिप्स्टर Experience More द्वारा किया (
via) गया है। Oppo K13x में Snapdragon 6 Gen 4 SoC आ सकता है। यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। Oppo K13x में 7000mAh की धांसू बैटरी दी जा सकती है। साथ में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इसमें मिल सकता है।
फोन में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16MP कैमरा से लैस हो सकता है। इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। इसकी मोटाई 8.45mm बताई गई है और वजन 208 ग्राम होगा।
Oppo K13 फोन में Dimensity 8400 चिपसेट बताया गया है। सीरीज का Oppo K13 Pro मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है। टिप्स्टर का कहना है कि Oppo K13 और K13 Pro चीनी मार्केट में Redmi Turbo 4 और iQOO Z10 Turbo को टक्कर देंगे। फोन चाइनीज मार्केट में जल्द आने की बात कही गई है, जबकि भारत में इनके लॉन्च के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।