एलोन मस्क (Elon Musk) अपने एआई चैटबॉट का एक नया वर्जन लॉन्च करने वाले हैं, जिसे पृथ्वी पर सबसे स्मार्ट एआई के तौर पर बताया जा रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में Tesla के मालिक ने कहा कि उनके एआई पर काम चल रहा है। आइए Grok 3 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पृथ्वी पर सबसे स्मार्ट एआई
मस्क ने एक्स पर बताया कि वह पूरे वीकेंड टीम के साथ होनिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऑफलाइन रहेंगे। इसके बाद पॉजिटिव अलार्म बजाते हुए वह अपने SNS प्रोफाइल पर लौट आए और कंफर्म किया कि इस हफ्ते उनके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट के लॉन्च के लिए सब कुछ अच्छा लग रहा है।
Grok 3 को कोलोसस सुपरकंप्यूटर द्वारा तैयार किया गया था। सिर्फ 8 माह में तैयार यह सिस्टम ट्रेनिंग के लिए 1 लाख एनवीडिया जीपीयू घंटों पर बेस्ड है। फोर्ब्स के अनुसार, Grok 2 के ज्यादा दमदार अपग्रेड के तौर पर आगामी एआई में सिंथेटिक डेटासेट, सेल्फ-करेक्शन मैकेनिज्म और रेनफोर्समेंट लर्निंग मिल सकता है। ये इंटीग्रेशन गलत रिस्पॉन्स को कम करने में मदद करेंगे। इससे सटीकता बढ़ जाती है और ट्रेनिंग का समय कम हो जाता है।
एआई से होगा बेहतर
मस्क ने दुबई में द वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में कहा कि "यह आखिरी बार हो सकता है कि AI ग्रोक से बेहतर है।" Grok 3 की शुरुआती टेस्टिंग से यह भी पता चला है कि यह OpenAI के चैटजीपीटी और
Google के डीपमाइंड Gemini आदि को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Grok 3 जल्द देगा दस्तक
नया चैलेंजर सोमवार रात 17 फरवरी, 2025 को रात 8 बजे लाइव डेमो के साथ बाजार में
पेश होने वाला है। Grok 2 को अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसके अपग्रेड के तीन गुना तेज होने की उम्मीद है। एलोन मस्क का Grok 3 लाइव डेमो DeepSeek द्वारा फ्री एआई एसिस्टेंट पेश करने के एक महीने पेश हुआ, जिसने चैटजीपीटी को भी डाउनलोडिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया था। Grok माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर चैटबॉट के तौर पर फ्री में उपलब्ध है।