Google ने हाल ही में अपना AI मॉडल Gemini लॉन्च किया था जो तेजी से पॉपुलर हो रहा है। लेकिन कंपनी का ये पावरफुल एआई मॉडल अब विवादों में भी पड़ गया है। एआई सर्विस देने वाले इस मॉडल के कुछ फीचर्स को लेकर विवाद हो गया है। जिसके कारण कंपनी ने इस एआई मॉडल की इमेज बनाने की क्षमता को फिलहाल रोक दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
गूगल ने अपने
Gemini AI चैटबॉट की फोटो बनाने वाली क्षमता को हटा दिया है। हालांकि यह अस्थायी तौर पर किया गया बदलाव है। गूगल इसमें सुधार कर रहा है, जिसके बाद फिर से इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। दरअसल न्यूयॉर्क टाइम्स की
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने एआई मॉडल के इस फीचर को इसलिए हटाया है क्योंकि उसने इतिहास की कुछ फोटोज को गलत तरीके से जेनरेट कर दिया। गूगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए गलती को स्वीकार भी किया है।
गूगल ने पोस्ट में कहा कि वह जैमिनी के इमेज जेनरेशन फीचर आई कमियों पर काम कर रहे हैं। वह इसे ठीक करेंगे और फिलहाल लोगों की इमेज जेनरेट करने वाले फीचर को रोक रहे हैं। जल्द ही वे इसका बेहतर वर्जन लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर ने जैमिनी एआई से 1943 के जर्मन सोल्जर की फोटो जेनरेट करने को कहा। शुरुआत में जैमिनी ने मना कर दिया लेकिन फिर यूजर ने लैंग्वेज बदलकर फिर से कोशिश की। दोबारा की गई कोशिश में जैमिनी ने फोटो तो बना दिए लेकिन वे गलत तरीके से बनाए।
जैमिनी ने यूजर के लिए कई तरह के फोटो जेनरेट कर दिए जिसमें अलग-अलग रंगों के लोगों के चित्र थे। यूजर ने इन फोटोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट किया था। इसको लेकर सवाल उठने लगे कि एआई गलत तरीके से इमेज जेनरेट कर सकता है जो कि इतिहास के लिए ठीक नहीं है। इसके साथ छेड़छाड़ करके पेश किया जा सकता है। गूगल अब इसे सुधार करके बेहतर वर्जन पेश करने की बात कह रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।