दिवाली का त्योहार भारत lसमेत दुनिया के कई देशों में उत्साह के साथ मनाया जाता है। अमेरिका में भारतीय समुदाय द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें सरकार और प्रशासन के लोग भी शिरकत करते हैं। दिवाली आयोजन में अमेरिकी राष्ट्रपति भी शामिल होते हैं और यह सिलसिला हमने बराक ओबामा प्रशासन के समय से देखा है। अमेरिका में दिवाली की लोकप्रियता को देखते हुए अगले साल यानी 2023 से न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। शहर के मेयर एरिक एडम्स का कहना है कि यह कदम बच्चों को रोशनी के त्योहार के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
एरिक एडम्स ने न्यू यॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दिवाली को छुट्टी घोषित करते हुए कहा कि हम उन अनगिनत लोगों को एक स्पष्ट संदेश देना चाहते थे। यह एक शैक्षणिक मौका है। दिवाली के जरिए हम बच्चों को इस त्योहार को जानने के लिए प्रोत्साहित करने जा रहे हैं। हम उनसे रोशनी के त्योहार के बारे में बात करने जा रहे हैं। हमें बच्चों को यह बताना चाहिए कि रोशनी का यह त्योहार क्या है और अपने भीतर रोशनी कैसे जलाएं।
न्यू यॉर्क में भारत के वाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल ने दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी करने के लिए एडम्स का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय की लंबे समय से यह मांग थी। न्यू यॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुनी गईं पहली दक्षिण-एशियाई अमेरिकी महिला मिस राजकुमार ने भी इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कहते हुए गर्व हो रहा है हमारा समय आ गया है। रोशनी का त्योहार मनाने वाले हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन धर्मों के 2 लाख से ज्यादा न्यू यॉर्क वासियों को रिकॉग्नाइज करने का वक्त आ गया है।
पिछले कुछ साल में न्यू यॉर्क में रहने वाले सैकड़ों-हजारों हिंदू समुदाय द्वारा दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी घोषित करने की मांग की जा रही थी। अब अगले साल से न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी होगी। मेयर एरिक एडम्स का कहना है कि अपने आस-पास बहुत ज्यादा अंधेरे का सामना करने की वजह से हम अपने आसपास की रोशनी को महसूस करने में असफल हो जाते हैं। जब हम दिवाली को स्वीकार करते हैं, तो हम उस रोशनी को स्वीकार कर रहे हैं, जो हमारे भीतर है और यह अंधेरे को दूर कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें