गूगल ने साल 2015 के लिए टॉप सर्च ट्रेंड की लिस्ट जारी की है। इसमें दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ट्रेंड का खुलासा किया गया है।
इस साल सर्च ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिला। आईआरसीटीसी को पछाड़ते हुए फ्लिपकार्ट इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया टर्म बन गया। आईआरसीटीसी दूसरे स्थान पर रहा। याद दिला दें कि 2013 और 2014 में आईआरसीटीसी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला शब्द रहा था। टॉप सर्च टर्म में एसबीआई, अमेज़न, स्नैपडील, इंडियन रेलवेज, एचडीएफसी बैंक, क्रिकबज़, व्हाट्सऐप और पेटीएम शामिल हैं।
माइक्रोमैक्स का
यू यूरेका भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्मार्टफोन रहा। इसके बाद
ऐप्पल आईफोन 6एस और
लेनेवो के3 नोट रहे।
लेनेवो ए7000 चौथे पायदान पर रहा और
मोटो जी पांचवें पर। माइक्रोमैक्स का
कैनवस स्लिवर 5 इस सूची में छठे स्थान पर है और सैमसंग का
गैलेक्सी जे7 सातवें व
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले आठवें पर। टॉप 10 की लिस्ट में
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क और
लनेवो ए6000 भी जगह बनाने में कामयाब रहे।
टेक सर्च के ग्लोबल ट्रेंड की बात की जाए तो आईफोन 6एस टॉप पर रहा। इसके बाद सैमसंग गैलेक्सी एस6 और तीसरे स्थान पर ऐप्पल का पहला स्मार्टवाच ऐप्पल वाच रहा। ऐप्पल का आईपैड प्रो चौथे स्थान पर रहा और एलजी जी4 पांचवें पर। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी जे5, एचटीसी वन एम9, गूगल नेक्सस 6पी और माइक्रोसॉफ्ट प्रो 4 टॉप 10 में जगह पाने में कामयाब रहे।
भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए शख्सियतों में सनी लियोनी सबसे आगे रहीं। वह पिछले साल भी इस सूची में सबसे आगे थीं। इसके बाद सलमान खान, एपेजी अब्दुल कलाम, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस सूची में शाहरुख खान छठवें स्थान पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दसवें पर। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी सबसे ज्यादा सर्च किए गए शख्सियतों की सूची में दूसरे स्थान पर थे।