Flipkart की अगली सेल 15 दिसंबर से, स्मार्टफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर ऑफर

फ्लिपकार्ट और सेल का अनोखा रिश्ता है। इस ई-कॉमर्स साइट पर एक सेल खत्म होते ही दूसरी की तैयारी शुरू हो जाती है। अब फ्लिपकार्ट ने न्यू पिंच सेल का ऐलान किया है। मज़ेदार बात यह है कि अभी एक दिन पहले ही बिग शॉपिंग डेज सेल का समापन हुआ था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 11 दिसंबर 2017 16:10 IST
ख़ास बातें
  • अब फ्लिपकार्ट ने न्यू पिंच सेल का ऐलान किया है
  • अभी एक दिन पहले ही बिग शॉपिंग डेज सेल का समापन हुआ था
  • इस सेल में Xiaomi Mi A1 और Vivo V7 सहित कई स्मार्टफोन पर ऑफर होंगे
फ्लिपकार्ट और सेल का अनोखा रिश्ता है। इस ई-कॉमर्स साइट पर एक सेल खत्म होते ही दूसरी की तैयारी शुरू हो जाती है। अब फ्लिपकार्ट ने न्यू पिंच सेल का ऐलान किया है। मज़ेदार बात यह है कि अभी एक दिन पहले ही बिग शॉपिंग डेज सेल का समापन हुआ था। फ्लिपकार्ट की अगली सेल 15 दिसंबर को शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में Xiaomi Mi A1 और Vivo V7 सहित कई स्मार्टफोन पर ऑफर होंगे। इसके अलावा एलईडी टीवी, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा, हेडफोन, मोबाइल एक्सेसरी, पावर बैंक और अन्य प्रोडक्ट पर भी छूट मिलेगी। Flipkart ने सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 64 जीबी पर 'ऑफर ऑफ द ईयर' होने की भी जानकारी दी है। ऑफर और डील के अलावा ग्राहकों के पास बिना ब्याज वाले ईएमआई और एक्सचेंज छूट का विकल्प रहेगा। खरीदारी करने के लिए एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पाएंगे।

अभी फ्लिपकार्ट सेल में मिलने वाले सभी ऑफर का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, न्यू पिंच डे सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर के बारे में जानकारी ज़रूर दी है। मोबाइल एक्सेसरी, लैपटॉप और हेडफोन जैसे प्रोडक्ट पर 80 फीसदी तक छूट देखने को मिलेगी। टेलीविज़न सेट भी 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ आएंगे। इसके अलावा एक्सचेंज और बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प होगा। फ्लिपकार्ट ने मोबाइल डिवाइस से संबंधित किसी भी ऑफर के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, शाओमी मी ए1 और वीवो वी7 की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है जिसके बगल में लिखा है, "massive discounts to celebrate the New Year!"
 
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ई-कॉमर्स साइट सभी ऑफर और डील से पर्दा उठाएगी। फ्लिपकार्ट ने यह जानकारी ज़रूर दी है कि Samsung On Nxt  64 जीबी को बेहद आकर्षक कीमत में बेचा जाएगा। याद रहे कि इस फोन को अप्रैल महीने में 16,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी 3300 एमएएच की है।
 
पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन हुआ था। इस सेल में iPhone X, iPhone 7, Xiaomi Mi A1 और Google Pixel 2 जैसे स्मार्टफोन सस्ते में बिके थे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Pixel 9 पर Rs 21 हजार से ज्यादा की छूट, स्मार्टवॉच और TWS पर बंपर डील, शुरू हुई Google End of Year Sale
  2. 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Maruti Suzuki की EV के लिए बैटरी के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग की योजना
  2. Lenovo Idea Tab Plus भारत में लॉन्च: 12.1-इंच डिस्प्ले, 10,200mAh बैटरी और पतला डिजाइन, जानें कीमत
  3. Pixel 9 पर Rs 21 हजार से ज्यादा की छूट, स्मार्टवॉच और TWS पर बंपर डील, शुरू हुई Google End of Year Sale
  4. अमेरिका ने  H-1B वीजा के एप्लिकेंट्स के लिए शुरू की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग 
  5. Rs 61 में 25 हजार का स्मार्टफोन इंश्योरेंस, डेटा बेनिफिट्स अलग से! Vi ने लॉन्च किए 3 प्लान्स
  6. Apple 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेगा iPhone 17e और iPad Mini 8 से लेकर ये नए डिवाइस
  7. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जल्द होगा लॉन्च
  8. Oppo Reno 15c हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 के पार, एयर प्यूरीफायर पर बेस्ट डील, घर पर करेंगे प्रदूषण से बचत
  10. 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.