Flipkart Big Billion Days Sale 2025 को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Photo Credit: Flipkart
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 23 सितंबर से शुरू हुई है।
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 भारत में 23 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है। इस सेल में ई-कॉमर्स साइट पर एक से बढ़कर एक ऑफर की पेशकश की गई, जिसमें आईफोन को सबसे दामों पर बैनर लगाकर प्रमोट किया गया है। इसके अलावा गूगल पिक्सल समेत कई स्मार्टफोन को सबसे कम दामों पर दिखाया गया, लेकिन प्रोडक्ट पेज पर जाने पर फोन की वास्तविक कीमत उससे ज्यादा थी। बैंक ऑफर लगाने के बाद भी फोन उस कीमत पर नहीं पहुंच पाया। इसके अलावा कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने आईफोन को सस्ते दामों पर ऑर्डर किया, पेमेंट भी हो गई, लेकिन उसके बाद ऑर्डर कैंसल हो गया है। X पर #FlipkartScam और #BigBillionDaysFraud जैसे हैशटैग के साथ कई पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग फ्लिपकार्ट से निराशा व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर Flipkart की Big Billion Days Sale 2025 की आलोचना हो रही है। ग्राहक पेमेंट पूरी होने के बाद iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के ऑर्डर कैंसल करने की कई शिकायतें दर्ज कर रहे है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट की कथित भ्रामक कीमतों को लेकर भी ग्राहकों में गुस्सा है। ग्राहकों की शिकायत है कि फ्लिपकार्ट ने अपने प्रमोशन में दावा करने के बावजूद कीमतों में उतनी कटौती नहीं की।
ई-कॉमर्स साइट ने अपने होम पेज पर iPhones की कीमतों में बड़ी कटौती का वादा किया था, जिसमें iPhone 16 को 51,999 रुपये में, iPhone 16 Pro को 72,999 रुपये में, iPhone 16 Pro Max को 99,999 रुपये से और iPhone 14 को 41,999 रुपये में खरीदने के लिए शामिल होगा। इसके अलावा Google Pixel 9 सिर्फ 34,999 रुपये और Motorola Edge 60 Pro को 24,999 रुपये में दिखाया गया था, लेकिन इनमें से कोई भी फोन इस कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ। हालांकि, इन सभी कीमतों को * चिह्नित किया गया है, जिसमें नियम और शर्तें लागू होती हैं। कई प्रोडक्ट पेज पर कोई सीधी कटौती नहीं है। वहीं बैंक ऑफर भी कथित तौर पर कीमतों में उतनी कटौती नहीं कर पा रहे हैं, जितना फ्लिपकार्ट प्रमोशन कर रहा है।
Flipkart, I'm so angry about your false advertising. Your Big Billion Days sale is a total scam. It's shameful how you trick customers like this. Neither the iPhone 16 nor the Pixel 9 have gone down in price at all. Why lie to people with fake ads? pic.twitter.com/UQrcD6ZPvy
— Mubba_m2 (@MubbaM2) September 22, 2025
X पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि “Flipkart, मैं तुम्हारे झूठे विज्ञापनों को लेकर नाराज हूं। तुम्हारी Big Billion Days सेल पूरी तरह एक स्कैम है। बहुत शर्मनाक है कि इस तरह तुम ग्राहकों को कैसे धोखा देते हो। iPhone 16 और Pixel 9 की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है। लोगों को झूठे विज्ञापनों से झूठ क्यों बोलते हो?”
To everyone who placed their orders for iPhone 16 and iPhone 16 Pro models via @Flipkart during the Big Billion Days Sale and have been cancelled by Flipkart now — Don't let this thing go, please drag this nuisance company to the Consumer Forum without fail.
— Pranay Maheshwari ✊🏼 (@itspmaheshwari) September 22, 2025
Yes, you will need…
एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि “Big Billion Days सेल के दौरान @Flipkart से iPhone 16 और iPhone 16 Pro के लिए ऑर्डर देने वाले सभी लोगों के लिए, जिनके ऑर्डर अब फ्लिपकार्ट ने कैंसल कर दिए हैं। इस बात को जाने न दें, कृपया इस कंपनी को उपभोक्ता फोरम में लेकर आएं।”
Flipkart #BigBillionDays looks like a big FRAUD. Accept orders at night, cancel in the morning, block money, delay refunds. Customers deserve answers! #FlipkartScam #bigbilliondays2025 @Flipkart @flipkartsupport #FlipkartScam@amazonIN @ZeeNews @ABPNews @aajtak @timesofindia pic.twitter.com/Wv1CFTHFOK
— Rahul Singh Rajput (@MRahulSRajput) September 22, 2025
फ्लिपकार्ट #BigBillionDays एक बड़ा स्कैम लग रहा है। रात में ऑर्डर ले लेते हैं, सुबह कैंसल करते हैं, पैसे ब्लॉक करते हैं, और रिफंड में देरी करते हैं। ग्राहकों को जवाब मिलना चाहिए! #FlipkartScam #bigbilliondays2025
So @Flipkart advertised the Pixel 9 at ₹35,000 for Big Billion Days, but the price is actually ₹45,000 now.
— j (@JorgSnow) September 22, 2025
This isn't a “deal,” it's straight-up false marketing. Why lure customers with fake prices? #BigBillionDays #FlipkartScam pic.twitter.com/1JML5TU3Eg
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन