कुछ दिन पहले पहले अमेज़न ने अपनी अगली सेल की तारीखों का ऐलान किया था। इसके जवाब में फ्लिपकार्ट अब इंडिपेंडेंस डे सेल आयोजित करने वाली है। इसे बिग फ्रीडम सेल का नाम दिया गया है। फ्लिपकार्ट की सेल 9 अगस्त को शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। सेल में मोबाइल फोन, टेलीविज़न, लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन, कैमरा और अन्य प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी। शाओमी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर ये है कि लोकप्रिय रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सेल 72 घंटों तक चलेगी। इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर कंपनी अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट देगी।
मोबाइल फोन पर फ्लिपकार्ट के ऑफर
अभी फ्लिपकार्ट ने सेल के सभी ऑफर का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन चुनिंदा प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट की जानकारी दे दी गई है।
मोटो एम और
मोटो जी5 प्लस जो क्रमशः 15,999 और 16,999 रुपये में मिलते हैं, सेल के दौरान क्रमशः 12,999 और 14,999 रुपये में बिकेंगे। इसी तरह से
लेनोवो के5 नोट (12,499 रुपये) को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 9,999 रुपये वाले
लेनोवो के6 पावर को 1,000 रुपये की छूट के साथ 8,999 रुपये में खरीदना संभव होगा। गूगल पिक्सल एक्सएल को आधिकारिक 67,000 रुपये की कीमत के बजाय 48,999 रुपये में बेचा जाएगा। कंपनी ने टीज़र में बताया है कि आईफोन 6 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में भी कटौती की जाएगी।
Xiaomi Redmi Note 4 हैंडसेट फ्लिपकार्ट सेल के दौरान तीनों दिन उपलब्ध होगा। ग्राहकों को पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
टेलीविज़न, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट सेल
मोबाइल फोन के अलावा फ्लिपकार्ट सेल में टेलीविज़न, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी। 32 इंच का सोनी एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी 32,900 रुपये की जगह 2_,999 रुपये में बिकेगा। वीयू का 45 इंच का यूएचडी स्मार्टफोन 45,000 रुपये के 3_,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसी तरह से 43 इंच का ओनिडा फुल एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी 33,990 रुपये की जगह 2_,999 रुपये में बिकेगा।
इंटल कोर आई3 के लैपटॉप की कीमत में भी कटौती की जाएगी। Lenovo Yoga 3 एंड्रॉयड टैबलेट 1_,990 रुपये में उपलब्ध होगा। 10,000 एमएएच का लेनोवो पावरबैंक सेल में 999 रुपये में उपलब्ध होगा।