डिजिटल युग में मोबाइल इंसान के लिए बहुत अहम डिवाइस हो गया है और आज के समय में मोबाइल इंटरनेट ने सबकुछ बहुत आसान कर दिया है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड जितनी ज्यादा होगी, उतना ज्यादा ही मोबाइल इस्तेमाल करने में आनंद आएगा। एक प्रकार से यह कहा जाए कि मोबाइल इंटरनेट जीवन का हिस्सा बन गया है तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा। ऑनलाइन काम करने से लेकर, वीडियो स्ट्रीमिंग करना, सोशल मीडिया इस्तेमाल के लिए तेज इंटरनेट स्पीड बहुत ज्यादा जरूरी है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें 2024 में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड प्रदान करने वाले 10 देशों की लिस्ट जारी की गई है। आइए दुनिया के 10 सबसे तेज इंटरनेट प्रदान करने वालों देशों और उनकी इंटरनेट स्पीड के बारे में जानते हैं।
तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड प्रदान करने वाले टॉप 10 देश
संयुक्त अरब अमीरात (UAE): 398.51 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ संयुक्त अरब अमीरात इस लिस्ट में टॉप पर है।
कतर: 344.34 एमबीपीएस की दमदार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ कतर दूसरे स्थान हासिल किया है।
कुवैत: कुवैत 239.83 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ तीसरा स्थान पर आया है, जिसने देश में नागरिकों को हाई क्वालिटी वाली इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाई है।
साउथ कोरिया: साउथ कोरिया 141.23 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ चौथे नंबर पर आया है, जहां डिजिटल क्षेत्र में देश मजबूत हुआ है।
नीदरलैंड: 133.44 एमबीपीएस की मोबाइल इंटरनेट स्पीड के साथ नीदरलैंड पांचवें नंबर पर आया है।
डेनमार्क: 130.05 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में डेनमार्क छठा स्थान हासिल किया है।
नॉर्वे: 128.77 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नॉर्वे सातवें पायदान हासिल किया है।
सऊदी अरब: सऊदी अरब 122.28 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में आठवें नंबर पर आया है।
बुल्गारिया: 117.64 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नौवें नंबर पर आया है।
लक्जमबर्ग: 114.42 एमबीपीएस मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दसवां स्थान हासिल किया है।