टेक दिग्गज Google के एक एक्स इंजीनियर लिनवेई डिंग पर कंपनी की आर्थिक जासूसी और ट्रेड सीक्रेट चोरी के आरोप लगा है।
Photo Credit: Unsplash/Alex Dudar
Google एआई टेक्नोलॉजी में लगातार आगे बढ़ रही है।
आज के समय में डाटा बहुत कीमती हो गया है और डाटा चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। हालांकि, हैकर्स और वित्तीय चोरी करने वाले ग्रुप डाटा चोरी के लिए प्रयास करते रहते हैं। अब टेक दिग्गज Google के एक एक्स इंजीनियर लिनवेई डिंग पर कंपनी की आर्थिक जासूसी और ट्रेड सीक्रेट चोरी के आरोप लगा है। डिंग ने चीन में एक स्टार्टअप शुरू करने के लिए कंपनी के एआई चिप टेक्नोलॉजी से संबंधित सैकड़ों सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स चुराए थे।
सैन फ्रांसिस्को की फेडरल कोर्ट में तीन घंटे की प्रक्रिया के बाद 12 मेंबर की जूरी ने मिलकर लिनवेई डिंग को बिजनेस सीक्रेट की चोरी के सभी 7 मामलों और चीनी सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए आर्थिक जासूसी के सभी 7 मामलों में दोषी ठहराया गया है। यह फैसला कैलिफोर्निया नोर्थ के अमेरिकी जिला न्यायालय में 15 दिनों से ज्यादा तक चले क्रिमिनल ट्रायल के बाद आया है। वकीलों ने दावा किया था कि डिंग एक चीनी नागरिक हैं। डिंग गूगल में 2019 से काम कर रहे थे, जिन्होंने गूगल के हजारों इंटरनल डॉक्यूमेंट को अपने एप्पल नोट्स ऐप पर कॉपी किया और उन्हें पीडीएफ के तौर पर अपने निजी कंप्यूटर पर अपलोड किया।
फैसला आने के बाद डिंग ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उनके वकील गुडविन प्रॉक्टर एलएलपी के ग्रांट फोंडो ने कहा कि वह जजों के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन नतीजों से सहमत नहीं हैं। नोर्थ कैलिफोर्निया जिले के अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग मिसाकियन ने एक कहा कि जूरी ने आज साफ संदेश दिया है कि इस कीमती टेक्नोलॉजी की चोरी को बिना सजा के नहीं छोड़ा जाएगा। हम उन विदेशी ताकतों से अमेरिकी की खूब रक्षा करेंगे जो हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालकर अनुचित लाभ पाना चाहते हैं।
गूगल की रेगुलेटरी अफेयर की वाइस प्रेसिडेंट ली-ऐन मुलहोलैंड ने कहा कि कंपनी न्याय सुनिश्चित करने के लिए जूरी की आभारी है। फैसला सुनाए जाने के बाद जज विंस छाब्रिया ने कहा कि 38 वर्षीय डिंग के भागने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने फैसला सुनाया कि सजा सुनाए जाने तक उन्हें हिरासत से बाहर रखा जा सकता है। डिंग को बिजनेस सीक्रेट से संबंधित हर आरोप के लिए 10 साल तक और आर्थिक जासूसी के हर आरोप के लिए 15 साल तक की जेल हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब अपने फोन पर नए Aadhaar ऐप से ऐसे बदले एड्रेस, मिनटों में होगा काम
Dhurandhar OTT Release: OTT पर धुंआ उठाने आ रही रणवीर सिंह की धुरंधर, यहां देखें
22.5W चार्जिंग, 10,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक Noise MagSafe Qi2 लॉन्च, जानें कीमत