Eid al Adha celebration today 10 July 2022 whatsapp stickers how to download step by step guide
ईद-उल-अजहा पर वॉट्सएप में डाउनलोड करें ये स्पेशल स्टीकर्स खास अंदाज में दें मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा पर Whatsapp में डाउनलोड करें ये स्पेशल स्टीकर्स, खास अंदाज में दें मुबारकबाद
आज इस्लाम धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है। इसे बकरीद भी कहते हैं। मुस्लिम समाज इसे त्याग और कुर्बानी के त्यौहार के रूप में मनाता है। बकरीद के दिन बकरे की बलि देकर उसे तीन भागों में बांटते हैं। एक भाग को रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को भेंट करते हैं, दूसरा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाता है जबकि तीसरे हिस्से को परिवार में बांटा जाता है। इस त्यौहार की शुरुआत कैसे हुई और किसने की, इसके बारे में एक नजर डाल लेते हैं।
मुस्लिम समाज की मान्यताओं के अनुसार, हजरत इब्राहिम अल्लाह के पैगंबर थे और अल्लाह में पूरा विश्वास रखते थे। हजरत इब्राहिम को एक पैगंबर ने कहा कि वह अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज का त्याग करे। ये सुनकर इब्राहिम ने अपने बेटे की बलि देने की सोची जो कि उनके लिए संसार में सबसे प्यारा था। जैसे ही बेटे को मारने के लिए इब्राहिम का हाथ चला, तभी अल्लाह ने दूत भेजा और इब्राहिम के बेटे को बकरे में तब्दील कर दिया। तब से लेकर बकरीद को मनाने की मान्यता चली आ रही है।
बकरीद के दिन आप अपने करीबियों को वॉट्सऐप के माध्यम से खास अंदाज में मुबारकबाद दे सकते हैं। वॉट्सऐप पर आप ईद-उल-अजहा के लिए खास स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड के माध्यम से बता रहें हैं-
1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
2. यहां पर आप ईद-उल-अजहा या बकरीद वॉट्सऐप स्टीकर लिखकर सर्च कर सकते हैं।
3. स्टीकर मिल जाने पर उन्हें डाउनलोड कर लें।
4. उसके बाद इसे खोलें और वॉट्सऐप पर इंस्टॉल करने के लिए Add to Whatsapp या + के निशान पर क्लिक करें।
5. Add to Whatsapp पर दोबारा टैप करके एड करने के लिए कन्फर्म करें।
6. इंस्टॉल करने के बाद वॉट्सएप खोलें और किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाएं।
7. टेक्स्ट बॉक्स के पास दिए इमोजी पर क्लिक करके स्टीकर्स में जाएं।
8. यहां से आप अपने डाउनलोड किए स्टीकर्स को अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं और उन्हें खास अंदाज में बकरीद की मुबारकबाद दे सकते हैं।