आज सुबह 5:36 बजे दिल्ली एनसीआर में जोरदार भूकंप महसूस किया गया, जिसने नागरिकों में डर का माहौल पैदा कर दिया। दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ-साथ सोनीपत और मेरठ जैसे इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि इस भूकंप का केंद्र दिल्ली में था, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.0 दर्ज की गई।
इस प्रकार की घटनाओं के लिए Google ने हाल ही में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक भूकंप डिटेक्टर फीचर पेश किया था, जो भूकंप आने पर अलर्ट प्रदान करता है। अगर आप भी भूकंप से संबंधित अपडेट चाहते हैं तो अपने फोन पर इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।
Google के ब्लॉग
पोस्ट के अनुसार, एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट सिस्टम भारत समेत कई देशों में उपलब्ध है। हालांकि, Google ने साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो में कई स्मार्टफोन यूजर्स को शुक्रवार सुबह गलत इमरजेंसी अलर्ट मिलने के बाद ब्राजील में अपने एंड्रॉइड भूकंप डिटेक्टर फीचर को डिसेबल कर दिया। Google ने भूकंप डिटेक्टर वाला नेटवर्क 2020 में लॉन्च किया गया था जो कि एंड्रॉइड डिवाइसेज में एक्सेलेरोमीटर को सेस्मोमीटर के तौर पर इस्तेमाल करता है। बीते कुछ वर्षों में इसका अन्य देशों में विस्तार किया गया। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस अलर्ट सिस्टम को ऑन कर सकते हैं।
भूकंप अलर्ट फीचर कैसे करें डिटेक्ट:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग्स ओपन करें।
सिक्योरिटी और इमरजेंसी पर टैप करें।
उस ऑप्शन की तलाश करें जो कहता है अर्थक्वेक अलर्ट।
फीचर को चालू करने के लिए स्विच को टॉगल कीजिए।