हरियाणा बेस्ड ईवी स्टार्टअप ब्रांड E-Fill Electric ने 7 सितंबर को EV India Expo 2022 में अपनी खुद की L5 कैटेगरी ई-ऑटो (लोडर) और X4 सीरीज ड्यूल गन पब्लिक ईवी चार्जर लॉन्च किया है। ईवी कंपनी का दावा है कि कि LIFT E-Auto ( LIFT-EA) हाल ही में लॉन्च किए गए Tata Ace इलेक्ट्रिक LCV को टक्कर देगा और ज्यादा किफायती होगा। इसमें 1.5 टन तक की पेलोड कैपेसिटी और अन्य एडवांस फीचर्स शामिल होंगे।
L5 कैटेगरी LIFT-EA में 7kW मोटर और 14.5kWh BNEW बैटरी मिलेगी। इसमें 140 क्यूबिक फीट लोडिंग एरिया है और यह 11 डिग्री ग्रेडिएंट हाइट तक चेक कर सकता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एर्गोनोमिक सीटिंग और एक कवर टॉप बॉक्स भी दिया गया है।
एल5 कैटेगरी ई-ऑटो की उपलब्धता
उपलब्धता की बात करें तो ई-फिल इलेक्ट्रिक ने ऐलान किया है कि उसकी एल5 कैटेगरी ई-ऑटो एक जनवरी, 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
E-Fill Electric चार्जिंग सॉल्युशंस के फाउंडर और सीईओ मयंक जैन ने कहा कि “हम अकेले स्टार्ट-अप हैं जो फुल ईवी इको-सिस्टम पर काम कर रहे हैं। ई-फिल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदान करता है और यह भारत में एक इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन निर्माता है। ई-फिल इलेक्ट्रिक का उद्देश्य प्रोडक्ट इनोवेशन और ग्राहकों को आराम प्रदान करना है। ई-फिल का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक टेक्नोलॉजी बेस्ड ट्रांसिशन को लाना है। ”
E-Fill का EV चार्जर एक X4 सीरीज 60kW 3-फेज DC पावर्ड यूनिट है जो कि CCS2 ड्यूल गन कनेक्टर से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है और साथ में मल्टीपल फॉल्ट प्रोटेक्शन और इनबिल्ट अर्थिंग प्रोटेक्शन भी है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, RFID एनेबल चार्जिंग सॉल्युशन और वोल्टेज या लोड से सुरक्षा के लिए फीचर्स के साथ सूट आता है। फास्ट चार्जर 1 अक्टूबर 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
साफतौर पर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन निर्माता कंपनी ई-फिल के बोर्ड में वर्तमान में प्रमुख ओईएम के एक्सपर्ट भी हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ईवी चार्जर्स (स्लो/मॉडरेट/फास्ट), क्लाउड बेस्ड सीएमएस, ई-फिल मोबाइल एप्लिकेशन और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें