Ducati ने Futa EV नाम से एक इलेक्ट्रिक रेसिंग साइकिल लॉन्च की है, जो हाई-परफॉर्मेंस साइकिल है। इसमें 250Wh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में 80 km दौड़ा सकता है। इसमें एक एक्स्ट्रा बैटरी पैक भी लगाया जा सकता है, जिससे रेंज बढ़कर 160 km हो जाती है। इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 250W क्षमता की है।
Ducati Futa इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric cycle) को चार साइज़ में लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत €7,690 (लगभग 6.5 लाख रुपये) से शुरू होती है। इलेक्ट्रिक साइकिल को जुलाई 2022 से कंपनी के
ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका एक लिमिटेड एडिशन मॉडल भी पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस लिमिटेड एडिशन के केवल 50 यूनिट्स ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस एडिशन की कीमत €11,990 (लगभग 10 लाख रुपये) है।
डुकाटी की इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) में एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्योंकि यह एक रेसिंग रोड बाइक है, इसलिए इसमें कार्बन फाइबर मोनोकोक फ्रेम लगाया गया है, जो इसे मजबूती तो देता ही है, साथ ही इसके वज़न को भी कम रखने में मदद करता है। ई-साइकिल में 2×12 स्पीड वाला वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक शिफ्टिंग सेटअप रियर हब मोटर में मिलता है। स्टॉपिंग पावर 160mm FSA रोटार पर के-फोर्स वी हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक से आती है।
Ducati Futa में 250W इलेक्ट्रिक मोटर फिट है। 250Wh क्षमता का बैटरी पैक 80 km की रेंज देता है, और इस साइकिल में एक एक्स्ट्रा बैटरी पैक लगाया जा सकता है, जिसकी बदौलत रेंज 160 km हो जाएगी। फिलहाल इसकी ग्लोबल उपलब्धता को लेकर कंपनी ने किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है।