Domino's Pizza अब बिना एड्रेस वाली जगह पर भी मंगवाएं!

डोमिनॉज ऐप (Domino's app) के माध्यम से इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐप में जाकर यूजर को मैप में एक पिन ड्रॉप करना  होगा। इसी पिन पर कंपनी पिज्जा डिलीवर करेगी।

Domino's Pizza अब बिना एड्रेस वाली जगह पर भी मंगवाएं!

Domino's Pizza की Pinpoint Delivery सर्विस को फिलहाल अमेरिका में शुरू किया गया है।

ख़ास बातें
  • कस्टमर को पिज्जा ऑर्डर ट्रैक करने की सुविधा भी इसमें होगी।
  • डिलीवरी से संबंधित मैसेज और अलर्ट भी भेजे जाएँगे।
  • डोमिनॉज ऐप (Domino's app) के माध्यम से इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा।
विज्ञापन
Domino's Pizza अब बिना एड्रेस वाली जगह पर भी पिज्जा डिलीवरी करेगी। जी हां, कंपनी ने ऐप में नया फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से कस्टमर पिज्जा को कहीं भी मंगवा सकता है, चाहे उसका एड्रेस भी न हो। जैसे कि कोई पब्लिक पार्क, बीच, या ऐसा ही कोई पॉपुलर पब्लिक प्लेस। इसे कंपनी ने पिनपॉइंट डिलीवरी (Pinpoint Delivery) नाम दिया है। आइए आपको बताते हैं कि यह सर्विस कहां शुरू की गई है, और यह कैसे काम करेगी। 

डोमिनॉज पिज्जा के चाहने वालों के लिए कंपनी ने एक रोचक फीचर की घोषणा की है। अब बिना पता बताए भी आप पिज्जा मंगवा सकते हैं। अब तक तो कस्टमर को पिज्जा किसी एड्रेस पर ही ऑर्डर करना पड़ता था, लेकिन अब यह जरूरत भी खत्म कर दी गई है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा कि वह बिना पते वाली जगह पर भी पिज्जा डिलीवरी देगी। इससे डिलीवरी और ज्यादा आसान बना दी जाएगी। अपने पास की किसी भी जगह पर कस्टमर पिज्जा ऑर्डर रिसीव कर सकेंगे। इनमें पार्क, बेसबॉल फील्ड, बीच जैसी जगहें भी शामिल होंगी। 

डोमिनॉज की पिनपॉइंट डिलीवरी सुविधा यहां हुई है शुरू
Domino's Pizza की Pinpoint Delivery सर्विस को फिलहाल अमेरिका में शुरू किया गया है। कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि यह सर्विस अमेरिका के अलावा अन्य मार्केट्स में भी आएगी या नहीं। 

ऐसे काम करेगी डोमिनॉज की पिनपॉइंट डिलीवरी 
डोमिनॉज ऐप (Domino's app) के माध्यम से इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐप में जाकर यूजर को मैप में एक पिन ड्रॉप करना  होगा। इसी पिन पर कंपनी पिज्जा डिलीवर करेगी। यानि कि मैप में किसी भी जगह डाली गई पिन पर पिज्जा पहुंचाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि अमेरिका में वह पहली कंपनी है जो पिन ड्रॉप पिज्जा डिलीवरी देने जा रही है। 

कस्टमर को पिज्जा ऑर्डर ट्रैक करने की सुविधा भी इसमें होगी। वे ड्राइवर की GPS लोकेशन को भी देख सकेंगे। यहां पिज्जा पहुंचने का अनुमानित टाइम भी बताया जाएगा। साथ ही डिलीवरी से संबंधित मैसेज और अलर्ट भी भेजे जाएँगे। पिकअप स्पॉट पर जब डिलीवरी पर्सन पहुंचेगा तो कंपनी की ओर से कस्टमर को अलर्ट भेजा जाएगा। जिसके बाद कस्टमर को अपने फोन पर एक विजुअल सिग्नल देना होगा, जिससे कि डिलीवरी पर्सन कस्टमर तक पहुंच जाएगा। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »