DJI Flip ड्रोन को मंगलवार, 14 जनवरी को लॉन्च किया गया। यह कंपनी का लेटेस्ट ऑल-इन-वन Vlog कैमरा ड्रोन है, जो लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और अपने AI फीचर्स की बदौलत सोलो ट्रैवलर्स को व्लॉगिंग करने में मदद करता है। इसमें AI-पावर्ड ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग और वन-टैप एरियल फोटोग्राफी फीचर मिलता है। ड्रोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। DJI Flip में 3D इन्फ्रारेड सेंसिंग सिस्टम मिलता है, जो ऑटोमैटिक ब्रेकिंग को सपोर्ट करता है। यह एक बार चार्ज करने पर 31 मिनट तक उड़ान भर कर सकता है। अन्य DJI ड्रोन्स के समान इसके साथ भी Fly More Combo ऑप्शन मिलता है, जो ग्राहक को एक्स्ट्रा बैटरी पैक्स, ब्लेड्स और पाउच आदि देता है।
DJI Flip की कीमत 439 अमेरिकी डॉलर (लगभग 38,000 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी ड्रोन के साथ एक्सेसरीज बंडल भी दे रही है। RC 2 रिमोट कंट्रोलर के साथ DJI Flip की कीमत 639 अमेरिकी डॉलर (लगभग 55,000 रुपये) है, जबकि DJI Flip Fly More Combo की कीमत 779 अमेरिकी डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) है, जो DJI RC 2 के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि ड्रोन अब अधिकृत रिटेल पार्टनर्स और DJI की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए
उपलब्ध है।
DJI Flip specifications, features
DJI Flip 60fps पर 4K रिजॉल्यूशन पर रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके अलाव, यह 4K 100fps पर स्लो मोशन रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। प्रोफेशनल लेवल कलर ग्रेडिंग चाहने वालों के लिए, यह 10-बिट D-Log M कलर मोड को भी सपोर्ट करता है। इसमें 4:3 CMOS सेंसर दिया गया है, जो वर्टिकल क्रॉप के साथ भी 2.7K रिजॉल्यूशन बरकरार रखता है। DJI Flip में डुअल नेटिव ISO Fusion, f/1.7 अपर्चर और 2.4 माइक्रोन 4-इन-1 पिक्सल के साथ एक 1/1.3-इंच CMOS सेंसर शामिल है, जो 48-मेगापिक्सल तस्वीरें खींचने की क्षमता रखता है।
ड्रोन में HDR इमेजिंग और सीन डिटेक्शन के साथ कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसमें AI सब्जेक्ट ट्रैकिंग तकनीक भी मिलती है। DJI Flip छह शूटिंग मोड से लैस है- ड्रोनी, सर्कल, रॉकेट, स्पॉटलाइट, हेलिक्स और बूमरैंग। इसके अलावा, मास्टरशॉट्स फीचर कई अन्य कैमरा एक्टिविटी को ऑटोमेट करता है। इसमें ऑटोमेटिक ब्रेकिंग के लिए 3D इन्फ्रारेड सेंसिंग सिस्टम लगा है। ड्रोन एक बार चार्ज करने पर 31 मिनट तक उड़ान भर सकता है। कंपनी का कहना है कि जब इसे DJI Fly ऐप, DJI RC-N3 या RC 2 रिमोट कंट्रोलर के साथ जोड़ा जाता है, तो यह 1080p 60fps वीडियो ट्रांसमिशन के सपोर्ट के साथ ट्रांसमिशन रेंज को 13 किलोमीटर तक बढ़ा देता है।