भारत में 20 अक्टूबर, 2025 को दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
Photo Credit: Unsplash/RDNE Stock project
दिवाली पर पटाखे जलाए जाते हैं।
भारत में 20 अक्टूबर, 2025 को दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे और इस दिन दीपों से सजाकर रौनक की गई थी। इस त्योहार पर दीपों और लाइट के जरिए घरों पर सजावट की जाती है, लक्ष्मी माता और गणेश जी की पूजा होती है। पटाखे जलाए जाते हैं। इस दिन अच्छी तरह से तैयार होकर त्यौहार को मनाया जाता है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में अच्छे से तैयार होकर फोटो क्लिक करवाना और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप आदि पर साझा करना भी नया ट्रेंड बन गया है। अब आप AI के जरिए अपनी नॉर्मल फोटो को भी अलग अंदाज में ट्रेंडी और स्टाइलिश बना सकते हैं।
एआई के जरिए आप बैकग्राउंड, बदल सकते हैं, दीपों के साथ पटाखे लगा सकते हैं और फोटो में रौनक को बढ़ा सकते हैं। फोटो में रंगोली लगा सकते हैं, पटाखे लगा सकते हैं, किसी बॉलीवुड मूवी का फ्रेम जोड़ सकते हैं। ये सब काम आप अपने स्मार्टफोन पर ही कर सकते हैं, इसके लिए सिर्फ ChatGPT, Gemini Nano और Grok जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना है। एआई से फोटो को नया रूप देने के लिए खास प्राम्प्ट की जरूरत होती है। अगर आप भी दिवाली पर अपनी फोटो को स्टाइलिश फील देकर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो ये पांच AI प्रॉम्प्ट्स आपके काम आ सकते हैं।
1. Festive Lights Transformation
Transform this photo into a Diwali celebration scene: add glowing diyas (oil lamps), colorful fairy lights, rangoli designs on the floor, and a warm golden glow in the background. Keep the original subjects, but dress them in traditional Indian festive attire."
2. Diwali Night Festival Vibes
Convert this image into a Diwali night setting: add fireworks in the sky, lanterns hanging in the background, and vibrant decorations like marigold garlands. Add traditional elements like sweets trays and candles. The overall lighting should be festive and warm.
3. Traditional Diwali Celebration Setting
Change the background of this photo to a decorated Indian home during Diwali — include rangoli at the entrance, string lights on the walls, and diyas placed around. People should wear colorful traditional clothes like sarees and kurtas.
4. Street Diwali Festival Scene
Edit this image to place the subjects in a busy Indian street during Diwali: street vendors selling sweets, glowing lanterns overhead, people lighting sparklers, and children playing with fireworks. Use vivid colors and dynamic lighting effects.
5. Indoor Diwali Family Gathering
Turn this picture into a cozy indoor Diwali family gathering: decorate the space with fairy lights, candles, and flowers. Add traditional Indian sweets on a table, and dress the people in elegant festive clothing. Warm, ambient lighting is key.
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन