इंटरनेट ने हमारा काम जितना आसान किया है, उतना ही मुश्किल भी। मुश्किल हमारे पासवर्डों को सेफ रखने की, उन्हें याद रखने की। बहुत से लोग मल्टीपल अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, ताकि पासवर्ड याद रखने का झंझट ना रहे। यह एक सहूलियत हो सकती है, लेकिन कई बार आपको मुश्किल में डाल सकती है। दिल्ली पुलिस ने देशभर के इंटरनेट यूजर्स के लिए एक जरूरी पासवर्ड वॉर्निंग शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' (X) पर पोस्ट की गई चेतावनी में लोगों से कहा गया है कि इंटरनेट यूजर्स कई अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल ना करें।
दिल्ली पुलिस का पोस्ट कहता है, "कई अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करना रिस्की हो सकता है। हैकर्स से एक कदम आगे रहें! वीक पासवर्ड से बचें और दोबारा उन्हें इस्तेमाल ना करें।
https://cybercrime.gov.in पर
साइबर क्राइम की रिपोर्ट करें। इस पोस्ट के साथ एक इमेज भी यूज की गई है, इसमें दिखाया गया है कि भूपेन्द्र जोगी नाम का एक इंटरनेट यूजर इंस्टाग्राम और जीमेल के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहा है।
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े टिप्स भी शेयर किए हैं। कहा है कि इस फील्ड के एक्सपर्ट भी गलतियां कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप एक मजबूत पासवर्ड रखें और अपनी साइबर सिक्योरिटी को बनाए रखें। इस पोस्ट के साथ दिल्ली पुलिस ने दो न्यूजपेपरों की कटिंग शेयर की है। इसमें बताया गया है कि एक टेक एक्सपर्ट को ई-स्कैम से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। जबकि एक रिटायर्ड कर्नल को ऐसे ही एक अन्य मामले में ढाई करोड़ रुपये गंवाने पड़े।
गौरतलब है कि वीक पासवर्ड कई बार लोगों की मुश्किल बढ़ाते हैं। कई लोगों को इस वजह से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे मामलों को रिपोर्ट करने के लिए दिल्ली पुलिस की डेडिकेटेड वेबसाइट http://cybercrime.gov.in है। इस वेबसाइट पर साइबर क्राइम की घटना को रिपोर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा 1930 नंबर डायल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।