Delhi School Closed : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर जस का तस बना हुआ है। बुधवार को भी राजधानी के तमाम इलाकों में वायु गुणवत्ता यानी Air Quality index (AQI) का स्तर 400 के लेवल के पार है। इसका मतलब है कि राजधानी हवा बहुत ज्यादा जहरीली हो गई है। अबतक किए गए सरकारी उपायों का कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा। बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली के सभी स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक यानी सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। ऐसा संभवत: पहली बार हो रहा होगा कि सर्दियों से पहले सर्दियों की छुट्टियां की गई हैं।
बीते कुछ दिनों से स्कूलों को ऑनलाइन क्लास पर शिफ्ट कर दिया गया था। तमाम स्कूल जूम ऐप और गूगल मीट जैसे माध्यमों पर क्लासेज ऑर्गनाइज कर रहे थे। अब दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी के तमाम स्कूल 18 नवंबर तक बंद रहेंगे।
खास यह है कि विंटर ब्रेक की जो छुट्टियां दिसंबर आखिर और जनवरी के पहले वीक में होती हैं, उन्हें समय से काफी पहले घोषित किया गया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। दिल्ली और एनसीआर में अक्टूबर के आखिर से ही वायु प्रदूषण का स्तर ‘खतरनाक' की कैटिगरी में है। कई इलाकों में AQI का स्तर 900 के आंकड़े को पार कर गया है। बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए बोर्ड स्टूडेंट्स के अलावा सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास ले रहे थे।
अब सभी स्कूलों को विंटर ब्रेक के तहत बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। छट्टियों को विंटर ब्रेक के रूप में एडजस्ट किया जा रहा है, ताकि सिलेबस को समय रहते पूरा किया जा सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।