भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Spread) एक बार फिर तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। खबर लिखने तक भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.37 करोड़ के पार पहुंच गई, जिसमें से 1.23 करोड़ लोग इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके थे और 1.71 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके थे। 12 अप्रैल को भारत में रिकॉर्ड 1.69 लाख नए कोरोना केस आए। बढ़ते केस के चलते अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, जो लोग संक्रमित होने के बाद खुद को घरों में क्वॉरंटाइन कर रहे हैं, उनके लिए मार्केट में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर (Portable Oxygen Cylinder) खरीदने के विकल्प भी मौजूद हैं।
Covid-19 बीमारी का सीधा असर संक्रमित होने वालों के फेफड़ों पर पड़ता है। ऐसे में कई बार संक्रमित व्यक्ति सांस लेने में दिक्कत बताता है। ऐसे में यदि आप या आपके किसी नज़दीकी को कोविड-19 है और वह होम क्वारंटाइन में है, तो आप बैकअप के तौर पर बाज़ार में मौजूद पोर्टेबल ऑक्सीजन केन खरीद सकते हैं। बज़ार में पोर्टेबल ऑक्सीजन केन के कई ब्रांड्स और विकल्प मौजूद हैं और आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से खरीद सकते हैं। हालांकि हम आपको इन्हें खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर का परामर्श लेने की सलाह देंगे।
Where to buy portable oxygen cylinder online or offline in India
जैसा कि हमने आपको बताया कि पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में खरीदें जा सकते हैं। यह पंप पर आधारित केन होती हैं, जिसे सीधे मुंह से या मास्क के जरिए नाक व मुंह से लिया जा सकता है। पोर्टेबल होने की वजह से इनमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है, लेकिन ये आपातकालीन स्थिति में काम आ सकते हैं। एक बार फिर बता दें कि इनका इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
भारत में दो सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
Amazon और
Flipkart के जरिए इन्हें खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 1Mg, Medlife या Pharmeasy जैसे ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म के जरिए इन पोर्टेबल ऑक्सीजन केन को खरीदा जा सकता है। कीमत, पंप काउंट और कुल वॉल्यूम के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग होती हैं। हम आपको प्रोडक्ट के रिव्यू को पढ़ने के बाद इन्हें खरीदने की सलाह देंगे। इसके अलावा, आप इन्हें नज़दीकी फार्मेसी की दुकानों से भी खरीद सकते हैं।