देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV भारतीय बाजार में बीते माह 28 सितंबरको लॉन्च की गई थी। जी हां अगर आप इस ईवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इसे पहले बुक करना होगा। आपके लिए खुशखबरी यह है कि कंपनी ने आज से Tata Tiago EV की बुकिंग चालू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 2023 से शुरू होगी। 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 250km से 315Km तक रेंज प्रदान करती है।
Tata Tiago EV का इंजन और रेंजइंजन और पावर के मामले में Tata Tiago EV में दो लिथियम आयन बैटरी दी गई हैं, जिन्हें दो चार्जिंग ऑप्शन से चार्ज किया जा सकता है। पहली 19.2kWh की बैटरी दी गई है जो कि 250km MIDC रेंज प्रदान करती है। दूसरी 24kWh की बैटरी दी गई है जो कि 315km MIDC रेंज प्रदान करती है। यह Tata के Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जो कि एक पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। बड़ी 24kWh बैटरी के साथ 74hp और 114Nm प्रदान करती है। वहीं छोटी 19.2kWh वेरिएंट 61hp और 110Nm प्रदान करती है।
Tata Tiago EV की बड़ी बैटरी वाला वेरिएंट 5.7 सेकंड में 0-60kph की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं छोटी बैटरी वाला वेरिएंट 6.2 सेकंड में 0-60kph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 4 लेवल के साथ मल्टी मोड रीजन मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और वॉटर से बैटरी और मोटर का बचाव करती है। कंपनी इस ईवी के साथ 8 साल या 1,60,000km तक की वारंटी प्रदान करती है।
Tata Tiago EV की कीमत और बुकिंगकीमत की बात करें तो Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 रुपये है। Tata Tiago EV की बुकिंग करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाना पड़ेगा। ग्राहक
21,000 रुपये देकर ईवी को बुक कर सकते हैं। आप सिर्फ बुक नाउ पर क्लिक करके यह बुक कर सकते हैं, जिसके बाद नया पेज ओपन होगा और आपके वेरिएंट और कलर का चयन करना होगा। फिर आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। यह भारत की पहली और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो कि 10 लाख रुपये में मिल रही है।