ChatGPT डाउन हो गया है। यह पिछले दो महीने में चौथी बार है, जब OpenAI के पॉपुलर AI चैटबॉट का सर्वर डाउन रिपोर्ट किया गया है। सबसे पहले ChatGPT में 8 नवंबर, 2024 को सर्वर लेवल आउटेज रिपोर्ट की गई थी, जिसके बाद 11 दिसंबर, 2024 और बाद में उसी महीने आउटेज रिपोर्ट की गई। वेबसाइट्स व प्लेटफॉर्म्स में आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट के मुताबिक, 23 जनवरी को आई लेटेस्ट आउटेज की रिपोर्टिंग शाम 5 बजे से शुरू हुई।
OpenAI के ChatGPT AI चैटबॉट में आउटेज
रिपोर्ट की जा रही है। 23 जनवरी को शाम 5 बजे से यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर आउटेड की रिपोर्ट देनी शुरू की। अगले 30 मिनट में (खबर लिखते समय तक) 4,000 यूजर्स द्वारा आउटेज रिपोर्ट की जा चुकी थी।
Gadgets 360 के कुछ सदस्यों ने भी इस आउटेज का अनुभव किया। ज्यादातर समय वेबसाइट ने 'Bad gateway' एरर दिखाया और बाकी समय हम चैटबॉक्स पर लिखी कमांड भेजने में सक्षम नहीं थें।
Gadgets 360 स्टाफ द्वारा लिया गया स्क्रीनशॉट
इसके अलावा, X पर भी दुनियाभर से यूजर्स ने ChatGPT आउटेज को रिपोर्ट किया। यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि वे भी इस समस्या का अनुभव कर रहे हैं।
खबर लिखते समय तक OpenAI की ओर से आउटेज को लेकर किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया था।
जैसा कि हमने बताया, इससे पहले 8 नवंबर को भी बड़ी संख्या में यूजर्स ने ChatGPT के डाउन होने की
रिपोर्ट की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को भी इसी तरह की समस्या को रिपोर्ट किया गया, जिसमें ChatGPT, Sora और API तीनों प्लेटफॉर्म में आउटेज आई थी। इसके बाद 27 दिसंबर को भी भारतीय समयानुसार मध्यरात्री 12 बजे सर्वर डाउन बताया गया था।