चीन की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने भारतीय बाजार में BYD e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी (Electric MPV) लॉन्च की है। यह वैन वर्तमान में कमर्शियल कैटेगरी में लॉन्च की गई है। यह इलेक्ट्रिक मल्टी परपस व्हीकल सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। BYD भारत में पहले से ही कारोबार कर रही है और इलेक्ट्रिक बस, ट्रक व अन्य वाहनों को बेचती आ रही है।
BYD e6 की भारत में कीमत 29.15 लाख रुपये रखी गई है। शुरुआती ऑफर के तौर पर ग्राहक 45,000 रुपये का एक्स्ट्रा पेमेंट कर 7kW क्षमता का चार्जर घर ला सकते हैं। यह फास्ट चार्जर कार के बैटरी पैक को तेज़ी से चार्ज कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक वैन को ऑफलाइन डीलरशिप से खरीदा जा सकता है, जिसकी जानकारी कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
BYD e6 एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो देखने में वैन जैसी है। इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 95bhp की मैक्सिमम पावर और 180Nm का पीक टॉर्क जरनेट करती है, जिसकी बदौलत e6 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी ने इसमें 71.7kWh क्षमता के लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जैसा कि हमने बताया यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में 520 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है।
इस एमपीवी की लंबाई 4.69 मीटर है और इसमें 580 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। एमपीवी में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए यह 4 एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएसपी, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, जैसे फीचर्स से लैस है।
BYD e6 में डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इसकी बैटरी को 30 से 80 फीसदी चार्ज करने में 35 मिनट का समय लगता है। इसमें 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट को-पैसेंजर सीट मिलती हैं। इसके अलावा, ब्लूटूथ व वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।