सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है।
BSNL अपनी 5जी सर्विस पर काम कर रहा है।
Photo Credit: BSNL
सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है। दूरसंचार विभाग (DoT) के एक अधिकारी के अनुसार, भारत में तैयार नेटवर्क के सभी इक्विपमेंट टेस्टिंग फेज के दौरान ठीक तौर पर काम कर रहे हैं और जल्द ही कमर्शियल स्तर पर डिप्लॉय होने के लिए तैयार हो जाएंगे। आइए बीएसएनएल के 5G नेटवर्क के प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL के सभी इक्विपमेंट बिना किसी दिक्कत के ठीक काम कर रहे हैं। इसलिए, अनुमान है कि दिसंबर 2025 तक दोनों शहरों में 5G सर्विस की कमर्शियल स्तर पर शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea जैसी निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों ने पहले ही देश भर में 5G रोलआउट पूरा कर लिया है, जिससे आबादी का एक बड़ा हिस्सा 5जी का लाभ पा रहा है। जबकि BSNL अभी भी चुनिंदा शहरों में 4G सर्विस प्रदान करने के शुरुआती फेज में है। इसी के चलते बड़ी संख्या में ग्राहक BSNL छोड़कर से निजी टेलीकॉम ऑपरेटर का उपयोग कर रहे हैं।
सरकार के अनुसार, इस देरी की मुख्य वजह घरेलू स्तर पर 4G टेक्नोलॉजी तैयार करने की वजह से हुई है। सरकार ने TCS-तेजस-सी-डॉट कंसोर्टियम के साथ एक लाख 4G साइट्स लगाने के लिए 25 हजार करोड़ से ज्यादा का डील की है और ये सभी 5G में अपग्रेड करने लायक हैं। 4G इक्विपमेंट की सप्लाई सितंबर 2023 में शुरू होगी। इस्तेमाल किए जा रहे इक्विपमेंट भी 5G कन्वर्टिबल हैं। अब तक BSNL ने पूरे देश में 95 हजार 4G टावर लगा दिए हैं।
अगस्त 2025 में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने BSNL के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त 47 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 तक दो सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटरों BSNL और MTNL की कुल बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 7.79% थी। अगस्त में BSNL ने राष्ट्रीय राजधानी में 4जी नेटवर्क के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा की थी। कंपनी के अनुसार, यूजर्स के लिए 4जी सर्विस एक साझेदार की नेटवर्क एक्सेस व्यवस्था के जरिए उपलब्ध हुई है। कंपनी ने कहा कि दिल्ली में सॉफ्ट लॉन्च एक साझेदार की नेटवर्क एक्सेस व्यवस्था के जरिए 4G सर्विस के तौर पर प्रदान किया जा रहा है, जो BSNL सिम के साथ कंपेटिबल 4G इक्विपमेंट पर लास्ट मील रेडियो कवरेज प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी