BMW X4 M40i SUV भारत में हुई लॉन्च, 250 Kmph टॉप स्पीड वाली कार की कीमत है 96.2 लाख रुपये

BMW X4 M40i की भारत में कीमत 96.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। SUV ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर में उपलब्ध होगी।

BMW X4 M40i SUV भारत में हुई लॉन्च, 250 Kmph टॉप स्पीड वाली कार की कीमत है 96.2 लाख रुपये

BMW X4 M40i की भारत में कीमत 96.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ख़ास बातें
  • BMW X4 M40i की भारत में कीमत 96.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
  • इसे भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के जरिए खरीदा जाएगा
  • SUV ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर में उपलब्ध होगी
विज्ञापन
BMW India ने भारतीय बाजार में नई BMW X4 M40i लॉन्च करने की घोषणा की। नई X4 M40i भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेची जाएगी, जिसका सीधा असर इसकी कीमत पर पड़ेगा। कार 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई हैं। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है और स्पोर्टी कैबिन फील के लिए थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल किया गया है।

BMW X4 M40i की भारत में कीमत 96.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इसे भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के जरिए खरीदा जाएगा। लक्जरी स्पोर्ट्स एसयूवी सीमित संख्या में उपलब्ध होगी और इसे विशेष रूप से BMW ऑनलाइन शॉप पर बुक किया जा सकता है। X4 M40i ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर में उपलब्ध होगी। इसमें ब्लैक और टैकोरा रेड ऑप्शन में स्टैंडर्ड लेदर वर्नास्का भी शामिल है।
 

पावरट्रेन की बात करें, तो BMW X4M40i में 3.0-लीटर टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 1,900 - 5,000 आरपीएम पर 360hp की पावर और 500 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है। BMW का दावा है कि SUV महज 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। कार में ECO PRO, COMFORT, SPORT और SPORT Plus जैसे अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं। इंजन में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। 

BMW ने इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है, जो सभी चार पहियों पर पावर भेजता है। कार में एम स्पोर्ट डिफरेंशियल भी है और बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह प्रत्येक पहिये पर बिजली के वितरण को इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल करके ट्रैक्शन और कॉर्नरिंग को बढ़ाता है। इसमें 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील शामिल हैं।

अंदर, इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है। कार थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग शामिल की गई है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ को भी जोड़ा गया है।
 
Latest and Breaking News on NDTV

नई X4M40i छह एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजर,  साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन और क्रैश सेंसर से लैस है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Black Friday Sale में iPhone 15 हुआ सस्ता, इतनी गिरी कीमत
  2. महाकुंभ में ‘राह’ आसान बनाएगी Google, पहली बार किसी मेले में मिलेगा नेविगेशन सपोर्ट
  3. BSNL के पांच 100 रुपये से सस्ते प्रीपेड प्लान, डेली 2GB डाटा और 30 दिनों तक वैधता का लाभ
  4. Redmi Note 14 सीरीज की कीमत भारत में हुई लीक, 21999 रुपये में मिलेगा फोन!
  5. चलो 'शुक्र है'! भारत सरकार ने ISRO के 'शुक्रयान-1' मिशन को दी मंजूरी, 2028 में भरेगा उड़ान
  6. BSNL का बढ़ा रेवेन्यू, लॉस में हुई कमी, अगले वर्ष कंपनी लॉन्च करेगी 5G नेटवर्क
  7. Activa भी हुई इलेक्ट्रिक, 102KM रेंज के साथ Activa e और QC1 EV स्‍कूटर भारत में लॉन्‍च, जानें फीचर्स
  8. भारत के Aditya-L1 की इस खोज ने 'दुनिया को बचा लिया'! सौर तूफान के बारे में हाथ लगा अहम डेटा
  9. Flipkart, Amazon जैसी ‘मीशो’ का बड़ा कदम, AI को बनाया ‘कस्‍टमर केयर’, 75% खर्च घटा
  10. 30 हजार से कम दाम में पेश होगा Realme Neo7! लॉन्च से पहले हुआ खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »