मार्च महीने में TVS के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने Bajaj Chetak Electric स्कूटर को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया था, लेकिन अप्रैल महीने में बजाज चेतक ने इस प्रतियोगिता में बाज़ी मार ली। मंथली सेल्स के मामले में अप्रैल महीने में Chetak EV ने iQube को बड़े मार्जिन से हराया है। जहां एक ओर अप्रैल 2021 में Bajaj Chetak EV की 510 यूनिट्स बिकी, वहीं, दूसरी ओर TVS के iQube इलेक्टिक स्कूटर को 307 घरों में जगह मिली। टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर का आंकड़ा मार्च महीने की तुलना में गिरा है, लेकिन बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के आंकड़ा जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
मार्च महीने में Bajaj Chetak की मात्र
90 यूनिट्स बिकी थी। वहीं, दूसरी ओर TVS iQube की 355 यूनिट्स बिकी थी। हालांकि, अप्रैल महीने बजाज ने टीवीएस को बड़े मार्जिन से पछाड़ दिया है। दोनों कंपनियों के सेल्स के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल 2021 में बजाज चेतक की 510 यूनिट्स बिकी है और आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 307 यूनिट्स बेची गई है। कुल सेल्स की बात करें, तो अप्रैल महीने को मिला कर TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 1,417 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
वहीं, दूसरी ओर अप्रैल महीने को मिला कर Bajaj Chetak Electric Scooter की कुल 1,905 यूनिट्स बेची जा चुकी है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को दोबारा खोला था, लेकिन मात्र 2 दिनों के अंदर बुकिंग को दोबारा बंद कर दिया गया। कंपनी ने घोषणा करते हुए बुकिंग बंद करने के पीछे जबरदस्त रिस्पॉन्स को कारण बताया। यदि आप भी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस स्कूटर की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद बुकिंग वापस ओपन होते ही आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग इस समय बेंगलुरु और दिल्ली के लिए ओपन है। वहीं, Bajaj Chetak EV की बुकिंग आखिरी बार पुणे और बेंगलुरु में ओपन थी और कंपनी ने जल्द
हैदराबाद और चेन्नई में बुकिंग चालू करने की घोषणा भी की थी। टीवीएस के एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.08 लाख रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) है और Bajaj Chetak के दो वेरिएंट आते हैं, जिनमें से Urbane मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium मॉडल की कीमत 1.20 लाख रुपये है।