Bajaj Auto और Triumph जल्द लॉन्च करेंगी मोटरसाइकिल्स की रेंज

दोनों कंपनियां मिड साइज मोटरसाइकिल्स की एक नई रेंज तैयार करेंगी जिसे Triumph के ब्रांड के तहत बेचा जाएगा

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 10 अप्रैल 2023 23:23 IST
ख़ास बातें
  • दोनों कंपनियां मिड साइज मोटरसाइकिल्स की एक नई रेंज तैयार करेंगी
  • इसे Triumph के ब्रांड के तहत बेचा जाएगा
  • इन मोटरसाइकिल्स का प्रोडक्शन बजाज ऑटो के प्लांट में होगा

देश में Triumph Motorcycles के डीलरशिप नेटवर्क को बजाज ऑटो चलाएगी

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Bajaj Auto ने भारत में Triumph Motorcycles के साथ पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया है। बजाज ऑटो ने देश में Triumph Motorcycles के डिस्ट्रीब्यूशन को टेकओवर किया है। दोनों कंपनियां मिड साइज मोटरसाइकिल्स की एक नई रेंज तैयार करेंगी जिसे Triumph के ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। 

बजाज ऑटो ने बताया कि इन मोटरसाइकिल्स का प्रोडक्शन कंपनी के महाराष्ट्र में चाकन प्लांट में किया जाएगा। देश में Triumph Motorcycles के डीलरशिप नेटवर्क को बजाज ऑटो चलाएगी। इस नेटवर्क को अगले दो वर्षों में 15 शहरों से बढ़ाकर 120 से अधिक शहरों तक किया जाएगा। बजाज ऑटो ने तीन वर्ष पहले ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph के साथ टाई-अप किया था। बजाज ऑटो ने बताया कि नई मोटरसाइकिल Triumph के ग्लोबल पोर्टफोलियो के लिए एंट्री लेवल की नई मोटरसाइकिल होगी। बजाज ऑटो ने कहा कि Triumph की मौजूदा डीलरशिप्स में कस्टमर्स को ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के साथ एक्सपीरिएंस मिलना जारी रहेगा। 

इस वर्ष की शुरुआत में बजाज ऑटो और स्विट्जरलैंड के स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड KTM ने ज्वाइंट वेंचर नें 10 लाख KTM मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल की थी। देश में KTM की मोटरसाइकिलें बजाज ऑटो के प्लांट में बनाई जाती हैं। बजाज ऑटो और KTM के बीच लगभग 15 वर्ष पहले पार्टनरशिप हुई थी। इसके तहत प्रोडक्शन की शुरुआत में लगभग 10 वर्ष पहले KTM 200 Duke से की गई थी। इसके बाद से बजाज ऑटो का प्लांट KTM के लिए 125-373 cc की बाइक्स के लिए प्रोडक्शन हब बन गया है। इन बाइक्स की बड़ी संख्या में बिक्री भारत में होती है और इनका कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है। 

पिछले महीने बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी रेंज में बढ़ाई गई है। कंपनी का कहना है कि उसने प्रोडक्शन में बढ़ोतरी के लिए सप्लाई चेन में भी सुधार किया है। नए बजाज चेतक का प्राइस 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे तीन नए कलर्स, Matte Coarse Grey, Matte Caribbean Blue और Satin Black में उपलब्ध कराया गया है। इसमें एक बड़ा LCD डिजिटल कंसोल , प्रीमियम टू-टोन्ड सीट और स्कूटर के कलर वाले रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.