अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला सुर्खियों में है। घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के करीब 300 सैनिक एक प्लानिंग के तहत यांगत्से (Yangste) इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए पहुंचे थे। भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। हालांकि इस भिड़ंत में दोनों ओर से सैनिक घायल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना को ज्यादा नुकसान हुआ है। जिस जगह यह पूरा विवाद हुआ, वहां की सैटेलाइट इमेज भी सामने आई है।
इस सैटेलाइट इमेज को डायमेन सिमोन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में यांगत्से से सटी एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल दिखाई देती है, जिसके एक तरफ भारत और दूसरी तरफ चीन है। सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीन ने अपने इलाके में एलएसी के करीब तक रोड का निर्माण कर लिया है। रोड इसी साल जुलाई में बनाई गई है, ऐसा दावा किया जाता है साथ ही एक गांव भी चीन ने बॉर्डर के एकदम करीब में बसा दिया है।
वहीं, भारत वाले इलाके में कोई बड़ा कंस्ट्रक्शन दिखाई नहीं देता, लेकिन करीब 4 जगहों पर भारतीय सेना का डिप्लॉयमेंट नजर आता है। अपने ट्वीट में डायमेन सिमोन ने लिखा कि "यांगत्से" क्षेत्र का एक संदर्भ मानचित्र अब #चीनी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, उस क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज, सीमा के आसपास के क्षेत्र में कम से कम 4 #भारतीय पोजिशंस को दिखाती हैं।
बताया जाता है कि 9 दिसंबर को हुई घटना में चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी को पार करने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में चीनी सैनिकों को ज्यादा नुकसान हुआ है। हालांकि घटना के बाद दोनों पक्ष पीछे हट गए। भारत और चीन की सेनाओं के बीच फ्लैग मीटिंग की गई, ताकि इलाके में शांति बहाली की जा सके।