कंपनी इस लैपटॉप में A18 Pro चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है जो कि iPhone 16 सीरीज में देखने को मिलता है।
MacBook लाइनअप में Apple जल्द ही कॉम्पेक्ट लैपटॉप लॉन्च कर सकती है।
Apple का सस्ता लैपटॉप मैकबुक (MacBook) जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। खबर है कि कंपनी एक कॉम्पेक्ट लैपटॉप डिवाइस पर काम कर रही है जिसमें 12.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह लैपटॉप एक अफॉर्डेबल लैपटॉप होगा जिसे साल की पहली तिमाही में ही कंपनी पेश कर सकती है। यह उन यूजर्स के लिए मार्केट में उतारा जाएगा जो Apple का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन फ्लैगशिप डिवाइस की तरह महंगा दाम नहीं देना चाहते। आइए जानते हैं इस कथित अपकमिंग लैपटॉप के बारे में और क्या जानकारी सामने आ रही है।
MacBook लाइनअप में Apple जल्द ही कॉम्पेक्ट लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का सस्ता लैपटॉप होगा। TrendForce की ओर से खुलासा किया गया है कि कंपनी यह नया लैपटॉप 12.9 इंच साइज में पेश कर सकती है। इसके लॉन्च के साथ कंपनी एक बार फिर से छोटे साइज के लैपटॉप सेग्मेंट में एंट्री कर सकती है। कहा गया है कि यह स्लिम बेजल्स के साथ आने वाला है।
पीछे मुड़कर देखें तो Apple ने 2017 में 12 इंच डिस्प्ले साइज वाले Macbook लॉन्च किए थे। अपकमिंग लैपटॉप भी कुछ वैसा ही बताया जा रहा है। हालांकि इनकी पोर्टेबिलिटी के लिए इनको काफी सराहना मिली थी, लेकिन परफॉर्मेंस में शिकायतें सामने आईं थीं। नया 12 इंच का लैपटॉप संभावित रूप से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ उतारा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस लैपटॉप में A18 Pro चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है जो कि iPhone 16 सीरीज में देखने को मिलता है।
यह चिप डिवाइस के लिए हीट को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेगी क्योंकि यह iPhone की छोटी चेसी में भी बिना एक्टिव कूलिंग के काम करती है, और फोन को गर्म नहीं होने देती है। इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस में बैटरी लाइफ भी बेहतर दे सकती है। एपल का प्रयास रहेगा नया लैपटॉप ट्रैवलर्स के लिए भी बराबर उपयोगी हो। प्राइसिंग को लेकर अभी बहुत अधिक जानकारी यहां नहीं दी गई है। एनालिस्ट उम्मीद जताते हैं कि 2026 में लैपटॉप की कीमतें तेजी से बढ़ेंगी क्योंकि दुनियाभर में DRAM की शॉर्टेज है। इसलिए कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस पर लैपटॉप उतार कर मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन