कंपनी का कहना है कि उसने कस्टमर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए ऐसा किया है।
Apple ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट से दर्जनों कर्मचारियों की नौकरी खत्म कर दी है।
Apple ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट से दर्जनों कर्मचारियों की नौकरी खत्म कर दी है। कंपनी ने बिजनेस, स्कूल और गवर्नमेंट को प्रोडक्ट मुहैया करवाने के तरीके में सुधार का हवाला देते हुए इन छंटनियों को अंजाम दिया है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि जो कर्मचारी निकाले गए हैं, उनको कुछ हफ्ते से अंदरूनी तौर पर इसकी जानकारी पहले से थी। कर्मचारियों की यह छंटनी पूरे सेल्स ऑर्गेनाइजेशन से की गई है।
एप्पल में नई छंटनी हुई है जिसके तहत बड़े बिजनेस, स्कूल और सरकारी एजेंसियों में काम करने वाले अकाउंट मैनेजर आदि के रोल्स को खत्म किया गया है। Reuters के अनुसार, इसमें वे स्टाफ भी निकाले गए हैं कस्टमर्स के लिए इंस्टीट्यूशनल मीटिंग और प्रोडक्ट डेमोंस्ट्रेशन के लिए Apple के ब्रीफिंग सेंटर पर काम कर रहे थे। कंपनी का कहना है कि उसने कस्टमर एंगेजमेंट के लिए ऐसा किया है। वह सेल्स ऑर्गेनाइजेशन को री-स्ट्रक्चर करना चाहती है, और ऐसा करने के लिए कर्मचारियों को निकालना जरूरी था।
एप्पल ने छंटनियों के साथ ही नई जॉब्स के लिए ओपनिंग भी लिस्ट कर दी हैं। यानी जो कर्मचारी निकाले गए हैं कंपनी ने एक तरह से उन्हें अप्रत्याशित रूप से नई जॉब का विकल्प भी दे दिया है। जिन कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है, वे दूसरे पद के लिए 20 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा उन्हें सेवरेंस पैकेज देकर नौकरी से हटा दिया जाएगा। Apple ने जॉब्स वेबसाइट पर सेल्स रोल के लिए विज्ञापन जारी किया हुआ है। हटाए गए कर्मचारियों से कहा है कि वे उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा कि 'और ज्यादा ग्राहकों से जुड़ने के लिए सेल्स टीम में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। इन बदलावों का असर कुछ रोल्स पर पड़ेगा। कंपनी हायरिंग जारी रखे हुए है और जो कर्मचारी प्रभावित हुए हैं वे नए रोल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।' कंपनी की इस छंटनी के बाद मार्केट में एक हलचल है और यह छंटनी चर्चा का विषय बनी हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन