iPhone निर्माता Apple ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। इस कटौती में एंटरप्राइजेस, एजुकेशन और सरकारी टीम में कई सेल्स पद प्रभावित हुए है।
Photo Credit: Unsplash/Laurenz Heymann
Apple ने सितंबर में लेटेस्ट आईफोन लॉन्च किए थे।
iPhone निर्माता Apple ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। इस कटौती में एंटरप्राइजेस, एजुकेशन और सरकारी टीम में कई सेल्स पद प्रभावित हुए है। कंपनी का यह कदम काफी आश्चर्यचकित करने वाला है, क्योंकि आईफोन की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। अब कंपनी इंस्टीट्यूशनल ग्राहकों के लिए अपनी बिक्री के तरीके में बदलाव कर रहा है। यह कदम डायरेक्ट सेल्स के बजाय थर्ड-पार्टी रीसेलर की ओर एक स्ट्रैटजिक बदलाव का संकेत है। आइए एप्पल के कर्मचारियों की छटनी के कदम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए तरीके से ज्यादा ग्राहकों से जुड़ने के लिए बदलाव कर रही है और सिर्फ कुछ ही पदों इस छंटनी का असर पड़ेगा। कंपनी ने कर्मचारियों को इस छंटनी के लिए 20 जनवरी तक समय दिया है, जिसमें वह कंपनी में अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने सबसे अधिक कटौती डिफेंस डिपार्टमेंट और न्याय विभाग के साथ काम करने वाली सरकारी सेल्स टीम में की है। यह टीम अमेरिका में 43 दिनों के सरकारी बंद और सरकारी दक्षता विभाग द्वारा बजट में कटौती के चलते चुनौतियों का सामना कर रही थी।
प्रभावित हुए कुछ कर्मचारी 20-30 वर्षों से एप्पल में काम कर रहे थे। एप्पल के इस कदम ने कई कर्मचारियों को हैरान कर दिया है, हाल ही में Apple करीब 140 अरब डॉलर की अनुमानित दिसंबर बिक्री के साथ रिकॉर्ड तोड़ तिमाही की ओर बढ़ रहा है। प्रभावित कर्मचारियों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि अब कंपनी बिक्री के लिए थर्ड पार्टी रीसेलर का तरीका खोज रही है। इससे Apple को सैलरी कॉस्ट कम करने में मदद मिलेगी।
हालांकि, कंपनी अभी भी हायरिंग कर रही है और उसने निकाले गए कर्मचारियों को ओपन सेल्स पदों के लिए आवेदन करने के लिए मौका दिया है। कंपनी ने अमेरिका में ये छंटनी कुछ हफ्ते पहले Apple की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सेल्स टीमों में करीब 20 पदों की इसी तरह की कटौती के बाद हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
Apple Layoff: बिक्री में भारी बढ़ोतरी के बाद भी Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी
Tata Sierra Launch Live: Tata के लेजेंड SUV की आज हो रही है वापसी, कुछ मिनटों में शुरू होगा इवेंट, यहां देखें लाइव
HONOR Watch X5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ