120 Km की राइडिंग रेंज से लैस Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें प्राइस
120 Km की राइडिंग रेंज से लैस Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें प्राइस
Jaunty Plus e-scooter क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (e-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और मोबाइल या अन्य पोर्टेबल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये है
ख़ास बातें
Jaunty Plus को करीब 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में किया गया है लॉन्च
60V/40Ah लिथियम बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है
इसमें क्रूज कंट्रोल, e-ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल
विज्ञापन
AMO Electric Bikes ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया है, जिसका नाम Jaunty Plus है। इसकी यूएसपी इसकी लंबी राइडिंग रेंज है। कंपनी के दावे अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km चल सकता है। चार्जिंग को भी फास्ट रखा गया है। AMO Electric का दावा है कि Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेगा। स्कूटर को 15 फरवरी से डीलरशिप के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
AMO Electric Bikes ने प्रेस रिलीज़ के जरिए Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी शेयर की। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,10,460 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में बेचा जाएगा। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक देशभर में उपलब्ध 140 डीलरशिप के जरिए इसे खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। Jaunty Plus को पांच कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक, और येलो-ब्लैक शामिल हैं।
जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V/40Ah क्षमता की लिथियम बैटरी लगाई गई है। जैसा कि हमने बताया, कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे, और यह फुल चार्ज में 120 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगा। इसमें फिक्स और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्प भी मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो Jaunty Plus e-scooter क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (e-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और मोबाइल या अन्य पोर्टेबल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी