ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी Amazon का शेयर प्राइस रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। कंपनी के फाउंडर Jeff Bezos ने लगभग 2.5 करोड़ शेयर्स बेचने की योजना बनाई है। इसकी वैल्यू लगभग पांच अरब डॉलर की होगी। इस वर्ष फरवरी में भी बेजोस ने एमेजॉन के शेयर्स बेचे थे।
इस हिस्सेदारी को बेचने के बावजूद बेजोस के पास 91 करोड़ से अधिक शेयर्स होंगे। यह कंपनी में लगभग 8.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति बेजोस की नेटवर्थ 221 अरब डॉलर से अधिक की है। एमेजॉन के अलावा वह रॉकेट बनाने वाली Blue Origin और समाचार पत्र Washington Post में भी बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं। एमेजॉन का शेयर मंगलवार को 200 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा था। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कंपनी के इनवेस्टमेंट और इससे क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस में फायदा होने की संभावना से इसके शेयर में तेजी आ रही है।
इस वर्ष एमेजॉन का शेयर लगभग 32 प्रतिशत बढ़ा है। इस वर्ष फरवरी में बेजोस ने
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी
Tesla और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के चीफ, Elon Musk से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति की पोजिशन छीन ली थी। लगभग तीन वर्ष में यह पहली बार थी कि जब बेजोस ने Bloomberg Billionaires Index में पहला स्थान हासिल किया था। पिछले वर्ष बेजोस ने बताया था कि उनकी अरबों डॉलर की अपनी वेल्थ का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए देने की योजना है।
उन्होंने कहा था कि उनकी डोनेशन में से क्लाइमेट चेंज से निपटने की कोशिशों पर बड़ा खर्च किया जाएगा। इसके अलावा वे ऐसे लोगों को भी मदद देंगे जो सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बीच मानवता को एकजुट करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा वह Bezos Earth Fund बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। इसके तहत प्रकृति के संरक्षण में मदद के लिए लगभग 10 अरब डॉलर की ग्रांट दी जाएगी। पिछले कुछ वर्षों में एमेजॉन ने कॉस्ट घटाने के लिए बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी की है। इसने भारत में भी छंटनी की थी और इस पर लेबर मिनिस्ट्री ने कंपनी से जवाब मांगा था। कंपनी ने देश में छंटनी के दायरे में आने वाले वर्कर्स को वॉलंटरी सेपरेशन प्रोग्राम (VSP) की पेशकश की थी। एमेजॉन के पास देश में लगभग एक लाख वर्कर्स हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
,
Share,
Electric Vehicles,
Technology,
Market,
Jeff Bejos,
Value,
Tesla,
Demand,
Workers,
Elon Musk,
Blue Origin,
Newspaper,
Prices