3.14 लाख करोड़ का निवेश Amazon भारत में करने की बात कह रही है। यह निवेश कंपनी भारत में 2030 तक चरणबद्ध तरीके से करेगी।
Amazon आने वाले कुछ सालों में भारत में बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है।
Amazon ने भारत में बम्पर भर्तियां करने की घोषणा कर दी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आने वाले दिनों में भारत में बड़ा निवेश भी करेगी। कंपनी ने नई दिल्ली में हुए संभव समिट (Smbhav Summit) में इसकी जानकारी दी। अमेजन ने हाल ही में बड़े स्तर पर छटनियां भी की हैं। कंपनी ने वर्कफोर्स से 14 हजार के आसपास लोगों को निकाला था। लेकिन नई भर्तियों की घोषणा कर कंपनी ने मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। विश्वभर में अमेजन में लाखों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी अब भारत में अपना फोकस बढ़ाने की बात कह रही है। आइए जानते हैं विस्तार से, अमेजन इंडिया का भारत के लिए क्या है प्लान!
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत में बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है। कंपनी ने 'संभव समिट' में घोषणा करते हुए कहा कि वह आगे आने वाले कुछ सालो में भारत के अंदर 14 लाख से ज्यादा लोगों के लिए नौकरियां लाएगी। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कंपनी ने हाल ही में अपने वर्कफोर्स से हजारों लोगों को हटाया था। ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने जानकारी दी है कि वह भारत में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। और इसी के चलते वह 2030 तक बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी देगी। इनमें सीधी भर्तियां, अप्रत्यक्ष भूमिकाएं, प्रेरित रोजगार और सीजनल जॉब्स शामिल होंगीं।
3.14 लाख करोड़ का निवेश Amazon भारत में करने की बात कह रही है। यह निवेश कंपनी भारत में 2030 तक चरणबद्ध तरीके से करेगी। 2010 से लेकर अब तक कंपनी यहां 40 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। अब आने वाले 5 सालों के भीतर इसने 35 अरब डॉलर और लगाने की बात कही है। इससे पता चलता है कि टेक दिग्गज भारत में बड़ा प्लान लेकर चल रही है और इस मार्केट में क्षमता को देख रही है।
कंपनी ने नये निवेश के तहत तीन लक्ष्य रखे हैं। पहला यह कि AI ड्राइवन डिजिटाइजेशन पर फोकस करेगी। दूसरा, भारतीय एक्सपोर्ट में बढ़ोत्तरी करेगी, और तीसरा देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी। संभव समिट के दौरान Keystone Strategy की एक रिपोर्ट को रिलीज किया गया जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने 2024 में भारत के अंदर 28 लाख के लगभग डायरेक्ट, इन-डायरेक्ट, इंड्यूस्ड और सीजनल जॉब्स को सपोर्ट किया। इसके अलावा कंपनी ने 1 करोड़ 20 लाख छोटे बिजनेसेज का डिजिटाइजेशन करवाने में मदद की।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Rs 9 हजार से भी ज्यादा सस्ता हो गया Motorola Edge 60 Pro, कंपनी ने दिया तगड़ा ऑफर
Mobile बेचते वक्त ये 10 सावधानी नहीं बरती तो पड़ जाएंगे मुसीबत में...
Top Smartphones Under 20K in 2026 : Realme से Samsung तक 20 हजार के बजट में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन
BSNL ने लॉन्च की WiFi कॉलिंग सर्विस, 5G नेटवर्क के लिए पूरा किया ट्रायल