इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कस्टमर्स के लिए बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के बेनेफिट भी हैं
इस सेल में कुछ प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की Great Republic Day Sale चल रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में कस्टमर्स के लिए बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के बेनेफिट भी हैं। इसमें Godrej, Haier और Samsung जैसे प्रमुख ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स को भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है।
इस सेल में एमेजॉन के Prime मेंबर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड पर 12.5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें अन्य कस्टमर्स के लिए SBI के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत का कैशबैक उपलब्ध है। इस सेल में एमेजॉन के Rewards Gold मेंबर्स को भी पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें बहुत से प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। इससे सेल के प्राइस से भी कम में नया प्रोडक्ट खरीदा जा सकता है। इसमें कुछ प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है।
एमेजॉन की सेल में Haier SmartChoice 596L रेफ्रीजरेटर को 1,23,390 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 66,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Samsung 653 L, 3 Star रेफ्रीजरेटर को 1,13,000 रुपये के वास्तविक प्राइस की तुलना में 77,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेल में Godrej 600L 3 Star को 1,18,490 रुपये के रिटेल प्राइस के बजाय 69,990 रुपये में बेचा जा रहा है। LG 655 L Smart Inverter Side by Side रेफ्रीजरेटर 1,19,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस की तुलना में 72,990 रुपये में उपलब्ध है। एमेजॉन की ओर से सेल के दौरान रेफ्रीजरेटर्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इससे पहले हमने इस सेल में प्रमुख ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बेस्ट डील्स के बारे में जानकारी दी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें