अमेज़न इंडिया ने ऐलान कर दिया है कि वेबसाइट पर सालाना होने वाले
Amazon Great Indian Festival Sale 21 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी। याद दिला दें कि, फ्लिपकार्ट ने भी कुछ दिनों पहले ही घोषणा की है कि इसी महीने फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर से 24 सितंबर तक बिग बिलियन डेज़ सेल का आयोजन होगा। इसका मतलब है कि दोनों सेल एक ही दिन खत्म होंगी लेकिन अमेज़न पर सेल की शुरुआत फ्लिपकार्ट सेल के एक दिन बाद होगी। ख़ास बात है कि, अमेज़न प्राइम मेंबर 20 सितंबर दोपहर 12 बजे से ही डील को एक्सेस कर पाएंगे।
अमेज़न इंडिया ने अपने बैनर में कहा कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 4 दिन तक हर घंटे नई डील के साथ करीब 40,000 से ज़्यादा ऑफर मिलेंगे। ई-रिटेल वेबसाइट का कहना है कि मोबाइल पर करीब 500 से ज़्यादा ऑफर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर करीब 2,500 से ज़्यादा ऑफर मिलेंगे। अमेज़न फैशन आइटम पर 300,000 से ज़्यादा ऑफर और होम अप्लायंसेज़ पर 10,000 से ज़्यादा ऑफर मिलेंगे।
गौर करने वाली बात है कि सेल में अमेज़न एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट पर करीब 6,000 से ज़्यादा ऑफर मिलेंगे। अमेज़न इंडिया का कहना है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत यूज़र, ऐप्पल, सैमसंग, वनप्लस, लेनोवो, एलजी और कई दूसरी कंपनियों के मोबाइल पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान, यूज़र को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। अमेज़न पे के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत कैश बैक (500 रुपये तक) का फायदा भी लिया जा सकता है। इसके अलावा, सेल में नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होंगे।