अमेज़न इंडिया ने जानकारी दी है कि वह ग्रेट इंडिया सेल आयोजित करने वाली है। ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन 8-10 अगस्त को किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी। फिलहाल, ऑफर के बारे में कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया है।
कंपनी ने हाल ही में भारत में प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की थी। प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूज़र सेल के तहत मौजूद डील का फायदा आम यूज़र से आधे घंटे पहले उठा पाएंगे। कंपनी ने रविवार को भेजे गए ईमेल में बताया, "ग्राहकों तेज और गारंटी डिलिवरी के लिए अलग-अलग प्रोग्राम में से चुन सकते हैं।"
पिछले हफ्ते अमेज़न इंडिया ने स्थानीय मार्केट में
प्राइम सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी। इस सेवा के लिए हामी भरने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड एक दिन और दो दिन डिलिवरी का विकल्प मिलेगा। इस सेवा के तहत ऑर्डर की कोई न्यूनतम राशि नहीं होगी।
यूज़र अ
मेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जाकर प्राइम सर्विस के लिए साइन अप कर सकते हैं। शुरुआत में यह सेवा 60 दिनों के लिए मुफ्त ट्रायल के तहत उपलब्ध होगी। फ्री टायल खत्म होने के बाद अमेज़न प्राइम की सेवा के लिए 499 रुपये प्रति साल की रकम चुकानी पड़ेगी। हालांकि, भारत में अमेज़न प्राइम की सेवा 999 रुपये प्रति साल की दर से आएगी।
पिछले साल कंपनी ने ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल्स और ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के तहत एक्सबॉक्स वन कंसोल और गेम, ऐप्पल मैकबुक एयर 13 इंच, माइक्रोमैक्स 49-इंच फुल एचडी एलईडी टीवी, आईफोन 6 और किंडल ई-रीडर को छूट के साथ उपलब्ध कराए थे।