अमेज़न ने अपनी प्राइम सब्सक्रिप्शन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूज़र अमेज़न प्राइम के लिए अमेज़न इंडिया की
वेबसाइट से साइन अप कर सकते हैं। साइन अप करने पर यूज़र को 60 दिनों का मुफ्त ट्रायल मिलेगा। अगर आप अभी साइन अप करते हैं तो 60 दिनों के मुफ्त ट्रायल के बाद अमेज़न प्राइम की सेवाओं के लिए 499 रुपये प्रति साल देने पड़ेंगे। वैसे, भारत में अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन की आम कीमत 999 रुपये प्रति साल है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह लॉन्च कीमत कब तक वैध रहेगी।
भारत में अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन के साथ मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकर आप थोड़े निराश हो सकते हैं। फिलहाल, प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र को अनलिमिटेड एक दिन और दो दिन की डिलिवरी वाला ऑफर मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न इंडिया के कुछ ऑफर को सबसे पहले प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले सदस्यों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। अमेरिका के प्राइम मेंबर को दी जाने वाली अमेज़न वीडियो और अमेज़न म्यूजिक सेवाओं को फिलहाल भारत में पेश नहीं किया गया है। हालांकि, अमेज़न ने जानकारी दी है कि अमेज़न वीडियो जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा।
अमेरिका में अमेज़न प्राइम की कीमत 99 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) प्रति साल है। इस तरह से भारत में यह सब्सक्रिप्शन फायदे का सौदा नज़र आता है। हालांकि, अमेरिकी सब्सक्राइबर्स को लाखों ई-बुक, मुफ्त अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज, म्यूजिक और वीडियो का एक्सेस मिलता है।
ज्ञात हो कि अमेज़न प्राइम के सदस्यों को हर प्रोडक्ट मुफ्त में डिलिवर नहीं की जाएगी। यह ऑफर उन प्रोडक्ट के साथ होगा जिनके आगे प्राइम चेकमार्क मौजूद रहेंगे। आम तौर पर 'fulfilled by Amazon' वाले सारे प्रोडक्ट मुफ्त प्राइम डिलिवरी के अंदर आने चाहिए।
अमेज़न प्राइम की सेवाओं का फायदा देशभर के 20 शहरों के ग्राहक उठा पाएंगे। जिन शहरों में एक या दो दिन समय सीमा वाली डिलिवरी नहीं होती है, वहां के ग्राहक भी अब मुफ्त में डिलिवरी पाएंगे।