Amazon.com ने सोमवार को भारत में एक समर्पित एयर कार्गो सेवा Amazon Air को लॉन्च किया। इस सर्विस के जरिए ई-कॉमर्स दिग्गज देश में अपनी डिलीवरी सेवा को पहले से तेज और बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। अमेजन के लिए भारत प्रमुख बाजारों में से एक है, जहां इसकी सीधी टक्कर इसके कड़े प्रतियोगी Flipkart से होती है। Amazon देश में स्टैंडर्ड के साथ वन डे और टू डे डिलीवरी ऑप्शन भी देती है।
समाचार एजेंसी Reuters के
अनुसार, Amazon ने भारत में अपनी समर्पित एयर कार्गो सर्विस Amazon Air को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के एक कार्यकारी ने एजेंसी को बताया कि इसके जरिए कंपनी भारत में अपनी डिलीवरी को विस्तारित और तेज करना चाहती है। निवेश की वैल्यू को बताए बिना, अमेजन ग्लोबल एयर की उपाध्यक्ष, सारा रोहड्स ने एजेंसी को बताया कि 'चार प्रमुख भारतीय शहरों में अमेजन के लिए विशेष रूप से परिवहन पैकेजों के लिए भारतीय
कार्गो वाहक Quikjet में निवेश किया गया है।
रोहड्स ने आगे कहा कि एक समर्पित कार्गो सर्विस का उपयोग करने के कदम से
अमेजन को प्रोडक्ट की व्यापक रेंज में डिलीवरी के समय को कम करते हुए लागत और फ्लाइट शैड्यूल पर अच्छा कंट्रोल मिलेगा।
अमेरिका और यूरोप के बाद भारत तीसरा बाजार है, जहां कंपनी ने Amazon Air लॉन्च किया है। अमेजन ने इस
सर्विस को अपने घरेलू बाजार अमेरिका में 2016 में शुरू किया था, और वर्तमान में कंपनी वहां 110 से अधिक जेट का नेटवर्क ऑपरेट करती है जो दुनिया भर में 70 से अधिक स्थानों पर उड़ान भरते हैं।
यूरोप की ASL Aviation की यूनिट Quickjet बेंगलुरू बेस्ड मालवाहक कंपनी है, जो पहले से ही Amazon के लिए एक विमान को ऑपरेट करती है और कल, यानी मंगलवार से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद समेत दूसरे शहरों में अपना दूसरा विमान
ऑपरेट करना शुरू करेगी।