Amazon ने ड्रोन डिलीवरी की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने यह सर्विस अमेरिका में शुरू की है। जिसमें कस्टमर्स तक एक घंटे के अंदर सामान को डिलीवर करने की बात कही गई है। वर्तमान में सर्विस को कैलिफोर्निया और टेक्सास में शुरू किया गया है। इस सर्विस के बाद डिलीवरी में लगने वाला समय आश्यचर्यजनक रूप से कम हो जाएगा। रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए जहां ऑर्डर कस्टमर तक पहुंचने में कम से कम एक दिन का समय लगता था, अब यह केवल 1 घंटे में कस्टमर्स तक पहुंचाया जा सकेगा।
Amazon ने अपनी ड्रोन डिलीवरी सर्विस को अमेरिका के कैलिफोर्निया और टेक्सास में शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस सर्विस का नाम अमेजन प्राइम एयर (Amazon Prime Air) रखा है। IANS की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में लॉकफॉर्ड, कैलिफोर्निया और कॉलेज स्टेशन, टेक्सास आदि में कुछ पार्सल ड्रोन के माध्यम से कस्टमर्स तक पहुंचाए गए हैं। इस सर्विस का जिक्र अमेजन ने अपने एक
ब्लॉग पोस्ट में भी किया है। इसकी घोषणा ई-कॉमर्स साइट जून 2022 में ही कर चुकी थी। जिसमें पहली बार अमेजन प्राइम एयर के बारे में कंपनी ने बताया था। अब आखिरकार यह सर्विस शुरू कर दी गई है।
अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से है। ड्रोन डिलीवरी सर्विस के बारे में कंपनी का कहना है कि उनका मकसद सुरक्षित तरीके से अपने ड्रोन्स को आसमान में ले जाना है। उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है और धीरे धीरे इस डिलीवरी सर्विस को अन्य कस्टमर्स तक भी पहुंचाया जाएगा।
फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कंपनी को इसके लिए पार्ट 135 अप्रूवल 2020 में ही दे दिया था। इसमें कंपनी को ड्रोन से पैकेज डिलीवर करने की अनुमति मिल गई थी। लॉकफॉर्ड और कॉलेज स्टेशन के योग्य कस्टमर इसके लिए साइनअप कर सकते हैं और ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। अभी यह सर्विस हर जगह उपलब्ध नहीं है। कंपनी उस एरिया के कस्टमर्स को स्वयं ही इस बात की जानकारी देगी कि उनके एरिया में ड्रोन सर्विस उपलब्ध है या नहीं। ऑर्डर प्लेस करने के बाद कस्टमर्स को पार्सल डिलीवर होने का संभावित टाइम भी कंपनी की ओर से बताया जाएगा।