पिछले कुछ वर्षों में देश के टॉप बिजनेस ग्रुप्स में शामिल हुए गौतम अडानी की अगुवाई वाले Adani Group ने अगले एक दशक में रिन्यूएबल एनर्जी और डिजिटल सेगमेंट में 100 अरब डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने बताया कि ग्रुप को देश में तेजी से ग्रोथ होने का विश्वास है। डिजिटल सेगमेंट में ग्रुप की योजना डेटा सेंटर्स पर फोकस करने की है।
अडानी ने कहा कि इस इनवेस्टमेंट का लगभग 70 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी में किया जाएगा। पोर्ट्स से लेकर एनर्जी तक के कारोबार से जुड़ा अडानी ग्रुप 45 गीगावॉट के रिन्यूएबल पावर जेनरेशन को जोड़ेगा। इसके साथ ही सोलर पैनल, विंड टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर की मैन्युफैक्चरिंग के लिए तीन बड़े प्लांट लगाए जाएंगे।
अडानी ने सिंगापुर में Forbes Global CEO कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक ग्रुप के तौर पर हम अगले एक दशक में 100 अरब डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट करेंगे। इसमें से लगभग 70 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में किया जाएगा।"
अडानी ने कमोडिटीज के स्मॉल स्केल बिजनेस के साथ शुरुआत की थी। पिछले कुछ वर्षों में उनके ग्रुप का कारोबार कई गुना बढ़ा है। हाल ही में उन्होंने लगभग 143 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एमेजॉन के प्रमुख जेफ बेजोस, फ्रांस के बड़े कारोबारी Bernard Arnault और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स को पीछे छोड़कर दुनिया में दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बनने की उपलब्धि हासिल की थी। उनकी संपत्ति बढ़ने का बड़ा कारण ऑयल और नेचुरल गैस के प्राइसेज में आई तेजी है। अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर प्राइसेज इस वर्ष दोगुने से भी अधिक बढ़े हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के शेयर प्राइस प्रॉफिट से 750 गुना से अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी एंटरप्राइसेज और अडानी ट्रांसमिशन का वैल्यूएशन 400 गुना से अधिक का है।
अडानी ग्रुप की
लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 260 अरब डॉलर का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश की आर्थिक वृद्धि के लंबी अवधि के लक्ष्यों के अनुसार गौतम अडानी अपने ग्रुप को आगे बढ़ा रहे हैं। स्टॉक मार्केट के लिहाज से अडानी की ये कोशिशें सफल होती दिख रही हैं। उनकी कुछ कंपनियों के शेयर प्राइसेज पिछले दो वर्षों में 1,000 प्रतिशत से अधिक बढ़े हैं, जबकि इस अवधि में सेंसेक्स में लगभग 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Business,
Renewable energy,
Digital,
Market,
listed,
Stock market,
Modi,
Investment,
data centers,
solar panel,
Growth