Acer ने CES 2024 में अपने नए Aspire Go सीरीज लैपटॉप की घोषणा की है। लाइनअप में दो मॉडल Aspire Go 14 और Aspire Go 15 शामिल हैं। दोनों लैपटॉप स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल के लिए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हैं, जिनमें Intel और AMD CPU, रिसाइकल मैटेरियल और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट इंटीग्रेशन समेत नई टेक्नोलॉजी शामिल है। यहां हम आपको Aspire Go 14 और Aspire Go 15 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Acer Aspire Go 15 की कीमत और उपलब्धता
Acer Aspire Go 15 फरवरी 2024 में अमेरिका में 249.99 डॉलर (लगभग 20,789 रुपये) और यूरोप में €529.99 की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आएगा। Acer Aspire Go 14 भी मार्च में लॉन्च होगा, जिसकी कीमत यूएस में $249.99 (लगभग 20,789 रुपये) और यूरोप में €549.99 से शुरू होगी।
Acer Aspire Go 14 / 15 के स्पेसिफिकेशंस
Aspire Go 14 और Aspire Go 15 में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 16:10 डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस के मामले में लैपटॉप में Intel Core i3 N-सीरीज प्रोसेसर दिया गया है। Aspire Go 14 उन यूजर्स के लिए AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर का अतिरिक्त ऑप्शन है, जिन्हें ज्यादा प्रोसेसिंग मसल की जरूरत होती है। स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप में 1TB तक SSD स्टोरेज और 16GB RAM दी गई है। इसमें वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। Aspire लाइनअप में नए Aspire Go 14 और Go 15 लैपटॉप की चेसिस में पोस्ट-कंज्यूमर रिसाइकल (पीसीआर) मैटेरियल शामिल किया गया है।
Aspire Go सीरीज में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का इंटीग्रेशन है। यह AI-बेस्ड एसिस्टेंट कई टास्क के लिए रियल टाइम एसिस्टेंस प्रदान करता है, जैसे ईमेल लिखना, डॉक्यूमेंट तैयार करना और यहां तक कि क्रिएटिव कंटेंट तैयार करना शामिल है। टूल तक आसानी से पहुंचने के लिए कीबोर्ड पर एक कोपायलट की भी है।
Acer नई Aspire Go सीरीज के साथ 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, एचडीएमआई 2.1-आउट, यूएसबी टाइप-सी, 2x यूएसबी टाइप-ए और कॉम्बो ऑडियो जैक शामिल हैं। AcerSense ऐप भी है जो यूजर्स को अपने डिवाइस और बैटरी हेल्थ को मॉनिटर करने और रेगुलर ऐप मेंटेनेंस करने में मदद करता है।