UIDAI Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नया और ज्यादा आसान सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है।
Photo Credit: Google Play
Aadhaar के लिए नया फीचर 28 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा
Unique Identification Authority of India, यानी UIDAI अब आधार (Aadhaar) से जुड़े मोबाइल नंबर अपडेट करने के प्रोसेस को और आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। नए सिस्टम के तहत यूजर्स को कभी भी और कहीं से भी अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा मिलने वाली है। यह नया फीचर 28 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा और इसका ऐलान UIDAI Day के मौके पर किया गया है। इसका मकसद Aadhaar सर्विसेज तक एक्सेस को आसान बनाना और फिजिकल आधार एनरोलमेंट सेंटर्स पर निर्भरता कम करना है।
UIDAI के मुताबिक, इस नई सुविधा से Aadhaar होल्डर्स को मोबाइल नंबर अपडेट कराने में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। इससे OTP-बेस्ड वेरिफिकेशन, आधार ऑथेंटिकेशन और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाओं तक बिना रुकावट पहुंच बनी रहेगी। आधार से लिंक मोबाइल नंबर बैंकिंग सर्विस, सब्सिडी और कई ऑनलाइन सरकारी प्लेटफॉर्म्स के लिए जरूरी होता है, ऐसे में यह बदलाव डिजिटल सर्विसेज को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Want to change your mobile number in Aadhaar?
— Aadhaar (@UIDAI) January 26, 2026
Aadhaar is expanding its service options to allow Aadhaar number holders to update their mobile number from anywhere, anytime.
The full version of the Aadhaar App arrives on 28 January 2026.#Aadhaar #AadhaarServices #MobileUpdate… pic.twitter.com/t6zNrUvDdY
नई व्यवस्था खास तौर पर सीनियर सिटिजन्स, दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा एक्टिव यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है। UIDAI का कहना है कि मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया को आसान बनाकर वह आधार से जुड़ी सर्विसेज को ज्यादा इनक्लूसिव और यूजर-फ्रेंडली बनाना चाहता है।
UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप की भूमिका को भी अहम बताया है, जो Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है। यूजर्स को Aadhaar से जुड़ी सर्विसेज के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। नए मोबाइल अपडेट फीचर के साथ UIDAI डिजिटल आइडेंटिटी सर्विसेज को और बेहतर और नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक और कदम उठाने जा रहा है।
UIDAI एक नया सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है, जिससे आधार धारक कभी भी और कहीं से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे।
UIDAI के मुताबिक, यह सुविधा 28 जनवरी 2026 से उपलब्ध कराई जाएगी।
नया फीचर फिजिकल एनरोलमेंट सेंटर्स पर निर्भरता कम करेगा, हालांकि पूरा प्रोसेस UIDAI की गाइडलाइंस पर निर्भर करेगा।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन, बैंकिंग, सब्सिडी और सरकारी सेवाओं के लिए जरूरी होता है।
UIDAI का कहना है कि यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है, खासकर सीनियर सिटिजन्स और दूरदराज इलाकों के लोगों को ध्यान में रखकर।
UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप को अहम बताया है, जिससे आधार से जुड़ी कई सेवाएं आसानी से एक्सेस की जा सकेंगी।
हां, मोबाइल नंबर अपडेट और आधार से जुड़ी ज्यादातर सेवाओं में OTP आधारित वेरिफिकेशन जरूरी होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में बिना केबल के चलेगा Android Auto, Apple CarPlay! जानें Ultraprolink के इस नए डिवाइस की कीमत
Vivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 13s: 2026 में कौन सा फोन है बेस्ट?