1.3 अरब पासवर्ड और 2 अरब ईमेल एड्रेस लीक होने का दावा किया गया है।
साइबर हैकर्स लगातार ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिनसे यूजर्स का डेटा चोरी किया जा रहा है।
इन दिनों डेटा लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर हैकर्स लगातार ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिनसे यूजर्स का डेटा चोरी किया जा रहा है। यह सब तब हो रहा है जब टेक्नोलॉजी भी एडवांस होती जा रही है और डिजिटल डिवाइसेज समेत वेबसाइट्स भी पहले से ज्यादा टाइट सिक्योरिटी के साथ आ रही हैं। अब एक और ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बड़े पैमाने पर डेटा चोरी होने का दावा किया गया है। तो क्या हम सबके ईमेल-पासवर्ड्स और अकाउंट्स खतरे में हैं? आइए जानते हैं रिपोर्ट क्या कहती है।
साइबर सिक्योरिटी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा सामने आया है जिसमें 1.3 अरब पासवर्ड और 2 अरब ईमेल एड्रेस लीक होने का दावा किया गया है। Synthient की रिपोर्ट के अनुसार यह डेटा एक बार में चोरी नहीं किया गया है, और न ही यह एक किसी खास वेबसाइट से चुराया गया है। बल्कि यह डेटा कई सालों की अवधि में चोरी किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा ब्रीच, डार्क वेब लिस्टिंग और चोरी हुई लॉगिन फाइल्स को मिलाकर यह आंकड़ा जारी किया गया है।
Synthient इससे पहले भी ऐसे खुलासे कर चुकी है जिसमें 18 करोड़ के लगभग ईमेल एड्रेस लीक हुए थे। रिपोर्ट कहती है कि लीक हुए पासवर्ड्स को हैकर्स अलग-अलग वेबसाइट्स पर इस्तेमाल करते हैं। मतलब जो पासवर्ड लीक हो जाता है उसको हैकर्स अलग-अलग साइट पर ट्राई करते हैं और इसे क्रिडेंशियल स्टफिंग भी कहा जाता है। इनकी मदद से हैकर्स विभिन्न अकाउंट्स का एक्सेस पा सकते हैं और यूजर का निजी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
Troy Hunt के साथ मिलकर यह चोरी हुआ डेटा वैरिफाई किया गया है। Have I Been Pwned जैसी सुरक्षा वेबसाइट को ट्रॉय हंट ने ही बनाया है। लेकिन यहां पर सबसे जरूरी बात है कि ऐसे डेटा ब्रीच में आपके ईमेल और पासवर्ड्स भी शामिल हो सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपका डेटा यहां लीक हो सकता है तो इसे आसानी से चेक कर सकते हैं।
कैसे पता करें डेटा हुआ लीक?
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा