• होम
  • टिप्स
  • फ़ीचर
  • Google Photos से स्मार्टफोन, टैबलेट में फ्रेंड्स, फैमिली के साथ ऐसे करें फोटो/वीडियो शेयर

Google Photos से स्मार्टफोन, टैबलेट में फ्रेंड्स, फैमिली के साथ ऐसे करें फोटो/वीडियो शेयर

ऐसे यूजर जिनके पास Google Account नहीं है, वे भी पब्लिक लिंक की मदद से फोटो और वीडियो एक्सेस कर सकते हैं। 

Google Photos से स्मार्टफोन, टैबलेट में फ्रेंड्स, फैमिली के साथ ऐसे करें फोटो/वीडियो शेयर

पब्लिक लिंक बनाकर ऐसे यूजर्स के साथ भी फोटो या वीडियो शेयर किए जा सकते हैं जो Google Photos ऐप का इस्तेमाल नहीं करते।

ख़ास बातें
  • फोटो और वीडियो बैकअप के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है Google Photos
  • यह यूजर्स के स्मार्टफोन या टैबलेट में फोटो/वीडियो का बैकअप बनाता है।
  • पब्लिक लिंक से शेयर करना बहुत ज्यादा सुरक्षित तरीका नहीं है।
विज्ञापन
Google Photos का दुनियाभर में फोटो और वीडियो बैकअप के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह यूजर्स को उनके स्मार्टफोन या टैबलेट से अपने फोटो और वीडियो का बैकअप बनाने में मदद करता है। इसके अलावा किसी अन्य साइन-इन किए गए डिवाइस पर फोटो और वीडियो का एक्सेस भी देता है। इसके अलावा Google यूजर्स को अन्य यूजर्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने की भी सुविधा देता है। ऐसे यूजर जिनके पास Google Account नहीं है, वे भी पब्लिक लिंक की मदद से फोटो और वीडियो एक्सेस कर सकते हैं। 

यहां पर हम आपको बता रहे हैं Google Photos पर इमेज और वीडियो शेयर करने का सबसे आसान (लिंक शेयरिंग) और सबसे तेज (नियरबाय शेयर) तरीका जिससे आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से फोटो/वीडियो आसानी से शेयर कर सकते हैं। 
 

How to share Google Photos with anyone on the internet

  1. यह तरीका उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो Google Photos का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह शेयर किए जाने वाले फोटो या वीडियो के लिए एक पब्लिक लिंक बना देता है जिसे दूसरा यूजर आसानी से एक्सेस कर सकता है।  
  2. अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप को खोलें।
  3. जो भी फोटो या वीडियो आप शेयर करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें। 
  4. Share आइकन पर टैप करें और Create link ऑप्शन को खोजें। 
  5. WhatsApp या Gmail जैसी किसी ऐप को खोलें उसके बाद शेयर करने के लिए लिंक को पेस्ट कर दें। 

लिंक से फोटो शेयर करना आसान हो सकता है लेकिन यह बहुत ज्यादा प्राइवेट तरीका नहीं है। जिस व्यक्ति के पास भी वह लिंक होगा, वह फोटो और वीडियो को एक्सेस कर सकता है। अगर आप इसे और ज्यादा प्राइवेटली करना चाहते हैं तो गूगल फोटोज की इन-ऐप मैसेजिंग सर्विस के साथ कर सकते हैं या किसी शेयर की गई एल्बम के माध्यम से भी कर सकते हैं। अगर आप उस व्यक्ति के पास हैं या उसी कमरे में हैं तो आप हेवी वीडियो और फोटो को Nearby Share के माध्यम भी शेयर कर सकते हैं। 
 

How to share Google Photos with Shared Albums

  1. अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप को खोलें।
  2. Sharing पर टैप करें और फिर Create shared album को चुनें। 
  3. एल्बम को एक शीर्षक देने के बाद इमेज और वीडियो सिलेक्ट करने के लिए Select photos पर टैप करें।
  4. जरूरत की सारी फोटो सिलेक्ट करने के बाद Share पर टैप करें।
  5. अब आप गूगल फोटोज ऐप में उन कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं। 
ये कॉन्टैक्ट्स उस शेयर की गई एल्बम को अपने Google Photos app में देख सकते हैं। 
 

How to share Google Photos with via in-app Messages

  1. अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप को खोलें।
  2. फोटो सिलेक्ट करने के लिए टैप करें, या शेयर किए जाने वाले वीडियो और फोटो को सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें। 
  3. Share बटन को सिलेक्ट करें। 
  4. Google Photos सेक्शन में Send ऑप्शन को देखें। 
यहां पर आप उन कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनके साथ शेयर करना चाहते हैं। 
 

How to share Google Photos with via Nearby Share (Android only)

  1. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google Photos ऐप को खोलें।
  2. फोटो सिलेक्ट करने के लिए टैप करें, या शेयर किए जाने वाले वीडियो और फोटो को सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें। 
  3. Share बटन को सिलेक्ट करें। 
  4. Nearby Share पर टैप करें और उसके बाद उस यूजर को सिलेक्ट करें जिसके साथ आप शेयर करना चाहते हैं। 
  5. रिसीव करने वाले व्यक्ति को भी सेटिंग्स में जाकर Nearby Share को इनेबल करना होगा। 
रिसीवर को Accept पर टैप करने के लिए कहें ताकि ट्रांसफर शुरू हो सके। फिर प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  2. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  3. लंबे इंतजार के बाद कल मुंबई में शुरू होगा Elon Musk की टेस्ला का भारत में पहला शोरूम
  4. Vivo के X Fold 5 के लॉन्च से लेकर Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, यूजर्स को होगा फायदा!
  6. Amazon Prime Day Sale: Apple, Asus और Dell के बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट
  7. Amazon Prime Day Sale: Canon, Epson और HP के प्रिंटर्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदने का मौका
  8. Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
  9. Flipkart Goat Sale: 30 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन पर गजब डिस्काउंट,इतनी गिरी कीमत
  10. iQOO Z10R जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »